एमएनए को को हटाने के लिए पार्षदों ने दिया धरना
एमएनए को को हटाने के लिए पार्षदों ने दिया धरना
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। नगर निगम के कांग्रेसी पार्षदों ने नेता प्रतिपक्ष मोनू निषाद के नेतृत्व में नगर निगम गेट पर धरना देकर मुख्य नगर आयुक्त को हटाने की मांग की। नेता प्रतिपक्ष मोनू निषाद व कांग्रेसी पार्षदों को समर्थन देने के लिए कांग्रेसी जिला महासचिव सुशील गाबा भी नगर निगम पहुंच गए और उन्होंने पार्षदों के उत्पीड़न रुके हुए विकास कार्य एवं मुख्य नगर आयुक्त द्वारा पार्षदों के प्रवेश पर रोक लगाए जाने के खिलाफ कड़ा आक्रोश व्यक्त करते हुए पार्षदों को समर्थन दिया। कांग्रेसी पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष मोनू निषाद ने कहा कि आज समस्त पार्षद मुख्य नगर आयुक्त की तानाशाही से त्रस्त है। आज पूरे नगर निगम क्षेत्र की जनता रुके हुए विकास कार्यों के कारण बहुत कष्ट झेल रही है सड़कों की हालत बद से बदतर हो गई है। यदि आम आदमी नगर निगम में कोई कार्य कराना चाहता है तो उसको अनावश्यक रूप से परेशान किया जाता है। इस कारण मुख्य नगर आयुक्त को हटाना बहुत जरूरी है। पार्षदों का समर्थन देने पहुंचे कांग्रेस के जिला महासचिव सुशील गाबा ने कहा कि आज पूरे नगर निगम में लालफीताशाही हावी है जिससे मजबूर होकर सभी 40 पार्षदों को इस्तीफा देने पर विवश होना पड़ा आज भले ही यहां नगर निगम में कोष उपलब्ध है लेकिन उसका फायदा आम जनता को नहीं मिल पा रहा है कांग्रेस पार्टी अपने अपने पार्षदों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है ।किसी भी पार्षद का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । इस दौरान पार्षद मोहन कुमार, पार्षद कैलाश राठौर, पार्षद राजेश कुमार, पार्षद प्रतिनिधि नवकुमार साना, पार्षद प्रतिनिधि सौरभ शर्मा व पार्षद प्रतिनिधि नव कुमार सिन्हा सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओंकार सिंह ढिल्लों एवं युवा समाज सेवी विकास बठला भी मौजूद थे।