अगवा सात माह की बच्ची बरामद, तीन गिरफ्तार
बेचने के लिये घर से उठाया था मासूम को
अगवा सात माह की बच्ची बरामद, तीन गिरफ्तार
किच्छ(उद संवाददाता)। तीन दिन पूर्व सिरौली कला से अगवा सात माह की मासूम बच्ची को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। मामले में महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने आज पूरे घटना क्रम का खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक मासूम बच्ची को बेचने के इरादे से उसका अपहरण किया गया था। आरोपी बच्ची को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। गौरतलब है कि 20 मई को सिरौली कला में रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास एक झोपड़ी से सात माह की बच्ची गायब हो गयी थी। इस मामले में बच्ची के पिता राजा पुत्र राम प्रसाद िनवासी बिसौली जिला बरेली उत्तर प्रदेश की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू की थी। मामले का खुलासा करने के लिए एसएसपी वरिंदरजीत सिंह ने एएसपी देवेंद्र पिंचा की अगुवाई में तीन टीमों का गठन किया था। घटना की छानबीन में लगी पुलिस टीमों ने आस पास कई सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और सर्विसांस की मदद भी ली। गहन छानबीन के बाद पुलिस ने मासूम बच्ची को थाना किच्छा अंतर्गत अम्बेडकर नगर पिपलिया से सकुशल बरामद कर लिया और उसे अगवा करने के आरोप में अम्बेडकर नगर पिपलिया निवासी अर्जुन कुमार पुत्र लालधर, रंजना गौतम पत्नी अर्जुन कुमार तथा अरमान अली पुत्र मुन्ने निवासी र्वाउ नं. 12 किच्छा को आज गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि बच्ची को बेचकर पैसा कमाने के उद्देश्य से उन्होंने अगवा किया था।खुलासा करते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 20 मई को अभियुक्तों ने बच्ची को झोपड़ी से सुबह अगवा किया था उस समय बच्ची घर में सोयी हुई थी। तीनों ने योजनाबद्ध होकर वारदात को अंजाम दियां अरमान अली बच्ची को घर से उठाकर लाया। अर्जुन ओर रंजना पिकप वाहन संख्या यूके 06सी ए 82203 में पास ही उसका इंतजार कर रहे थे। अरमान के आते ही उन्होंने बच्ची को लिया ओर घर आ गये। आरोपियों ने बताया कि वह बच्ची को अच्छी कीमत लेकर बेचने की कोशिश में थे लेकिन लाॅकडाउन के कारण बार्डर पर चेकिंग के कारण उन्होंने कुछ दिन बच्ची का पालन पोषण खुद ही करने का फैसला किया। बताया जाता है कि मामले में गिरफ्तार की गयी रंजना आशा कार्यकत्री भी है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिकप भी बरामद कर ली है। खुलासा करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पुलभट्टा विनोद जोशी, एसआई दिनेश भट्ट, चंद्रप्रकाश बवाडी, कांस्टेबल ललित चोधरी, बबलू गोस्वामी, दीपक जोशी, नरेंद्र पपाल सिंह, के अलावा एसओजी के प्रभारी कमाल हसन, कांस्टेबल भूपेंद्र आर्या, कुलदीप, उमेश, राजेन्द्र कश्यप एवं एसआई सुधाकर जजोशी, विपिन जोशी, नीरज बिष्ट, पंकज बिनवाल आदि शामिल हैं।