नियमित रूप से गरीबों को राशन उपलब्ध करा रही मदद फाउंडेशन

0

नियमित रूप से गरीबों को राशन उपलब्ध करा रही मदद फाउंडेशन
किच्छा (उद संवाददाता)। कोरोना वायरस के चलते लगे लाॅक डाउन के दौरान कोई गरीब और मजबूर परिवार भूखा न रहे इसका मदद फाउंडेशन पूरा ध्यान रख रही है। लाॅकडाउन के बाद से ही फाउंडेशन द्वारा गरीबों को नियमित रूप से उनकी जरूरतों का सामान उपलब्ध कराया जा रहा है। मदद फाउंडेशन के फाउण्डर नसीम अहमद ने बताया कि किच्छा शहर,सिरौली कला सहित आस-पास गांव के गरीब परिवारों को नियमित रूप से उनकी जरूरत के हिसाब से राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। राशन के साथ-साथ बिस्किट के पैकट भी गरीबों को वितरित किये जा रहे है। इसके लिये मदद फाउंडेशन द्वारा एक व्यवस्था बना रखी है। इस व्यवस्था के तहत फाउंडेशन की कुल 20 सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौपी गयी है। जिसमें कच्च्े राशन,सब्जी मसालों की जिम्मेदारी नसीम अहमद एवं मौ नाजिम है। वही राशन पैकिंग व्यवस्था फैजुद्दीन आफाक, फैशल, वहजाद, फहद, अली हैदर, तस्लीम, फराज, ताविश, मजहर, फहीम सुनार एवं रिजवान के जिम्मे है। जबकि गरीब परिवारों का चिन्हीकरण को काम मौ0 अथर,डब्बू मलिक, आफाक द्वारा किया जा रहा है। मदद फाउंडेशन के लिये धनराशि की व्यवस्था नसीम अहमद एवं मौ0 नाजिम द्वारा की जा रही है। फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया कि राशन वितरण के दौरान सामाजिक दूरी और मास्क लगाने का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। साथ ही लोगों को जागरूक करते हुये साबुन भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.