आइडिया टावर दुरुस्त कराने में प्रशासन बरत रहा है लापरवाही
एक जून के बाद किसी भी सरकारी कर्मचारी को हल्दुआ साहू में नहीं दिया जायेगा प्रवेश, ग्रामीण लड़ेंगे आरपार की लड़ाई
आइडिया टावर दुरुस्त कराने में प्रशासन बरत रहा है लापरवाही
काशीपुर(उद संवाददाता) जसपुर विधानसभा में आने वाले ग्राम हल्दुआ साहू में पिछले पांच महीनों से प्रशासन व सरकार के नुमाइंदों द्वारा ग्रामीणों की समस्या की कोई सुध नहीं ली जा रही है। आलम यह है कि महामारी के संकट के बीच ग्रामीण दूर देश बैठे अपने संबंधियों कि मोबाईल से खैर खबर नहीं ले पा रहे तो वही डिजिटल बैंकिग के अलावा बच्चों की आॅनलाइन पढ़ाई भी बुरी तरह प्रभावित है। मोबाइल टावर दुरुस्त कराने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश लगातार बढ़ रहा है उनका कहना है कि यदि अब भी प्रशासन ने सुध नहीं ली तो वह सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे। गौरतलब है कि आइडिया टावर बाबा अजीत सिंह राइस मिल में लगा हुआ है जिसके मालिक पिछले पांच-छह महीनों से कनाडा में हैं नैनीताल बैंक काशीपुर ने राइस मिल को सीज कर दिया है जिसके अंदर आइडिया का टावर लगा हुआ है। ग्रामीणों में इस बात को लेकर रोष है की आईडिया कंपनी के कर्मचारी कई बार टावर को सही करने के लिए आए लेकिन बैंक के कर्मचारियों ने राइस मिल के अंदर लगे टावर को सही नहीं करने दिया जिस वजह से ग्रामीणों ने पूरा लाॅक डाउन बिना नेटवर्क के घरों में रहकर बिताया। जहां एक और आज इंटरनेट जीवन का एक हिस्सा बन चुका है वहीं पिछले 5 महीनों से ग्रामीणों को बिना इंटरनेट के भारी मुश्किलों के बीच जीवन गुजारना पड़ रहा है । समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष रवि छाबड़ा ने कहा कि अब ग्रामीणों में इस बात को लेकर भारी रोष है। उन्होंने साफ कहा कि आगामी 1 जून तक यदि खराब पड़ा आइडिया का टावर दुरुस्त नहीं कराया गया तो किसी भी सरकारी कर्मचारी को गांव की ओर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। छाबड़ा ने यह भी कहा कि यदि यही समस्या शहर के अंदर होती तो आज सारे जनप्रतिनिधि सारे प्रशासनिक अधिकारी समस्या को सुलझाने के लिए तुरंत कार्यवाही करते लेकिन ग्रामीणों की सुध लेने वाला ना तो कोई जनप्रतिनिधि है सरकार का और ना ही प्रशासन का कोई जिम्मेदार अधिकारी है। सपा नेता ने तल्ख लहजे में कहा कि सरकार की डिजिटल नीति को उसके कारिंदे ही पलीता लगाने पर तुले हैं।