पुलिस कर्मियों पर हमले के दो आरोपी गिरफ्तार

0

पुलिस कर्मियों पर हमले के दो आरोपी गिरफ्तार
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। करतारपुर बाॅर्डर पर कांस्टेबल एवं पीएसी जवान पर धारदार हथियार से हमला करने के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक 32 बोर की पिस्टल, दो चाकू और स्कूटी-बाइक बरामद की। घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी ने कहा कि हमलावरों पर रासुका लगाई जाएगी। सोमवार को कोतवाली में खुलासा करते हुए एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने बताया कि करतारपुर बाॅर्डर पर सिपाही आसिफ और 46वीं पीएसी का जवान अर्जुन सिंह साथी जवान पंकज पांडेय के साथ डयूटी कर रहे थे। तभी रुद्रपुर की ओर से स्कूटी पर सवार दो युवक आए और जबरन बाॅर्डर पार करने की कोशिश करने लगे। उन्होंने बताया कि जवानों के रोकने के बाद तलाशी ली तो पीछे बैठे एक युवक के कमर में 32 बोर का पिस्टल लगा हुआ था। चेकिंग से बौखलाए युवकों ने धारदार हथियार से हमलाकर पुलिस कर्मियों को घायल कर दिया। वहीं साथी जवान ने दोनों से संघर्ष किया तो दोनों मौके से फरार हो गए। इस हमले में दोनों पुलिस कर्मी घायल हो गए थे। वहीं जवान पंकज पांडेय की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी थी। एसएसपी ने बताया कि सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि हमलावर दो आरोपी गूलरभोज डैम के पास देखे गए हैं। जिस पर पुलिस की टीमों ने घेराबंदी कर दिलबाग सिंह पुत्र बचित्तर सिंह और हरदेव सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी मंगतपुर खजुरिया यूपी रामपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के कब्जे से एक 32 बोर का पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, दो चाकू व भागने में प्रयुक्त एक स्कूटी व बाइक बरामद कर ली। एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगालने के बाद रासुका लगाने की तैयारी की जा रही है। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में सीओ अमित कुमार, एसएसआई भुवन चंद्र जोशी, एसआई विपिन चंद्र जोशी, सुधाकर जोशी, केजी मठपाल, नवीन बुधाानी, मनोहर चंद्र, एएसआई चंद्रप्रकाश बवाड़ी,एसओजी प्रभारी कममाल हसन, हैड कांस्टेबल प्रकाश भगत, कांस्टेबल भूपेंद्र और नासिर आदि शामिल हैं।
अभियुक्तों का आश्रय देने वालों पर केस
रूद्रपुर। पुलिस कर्मियों पर हमला करने वाले आरोपियों को आश्रय देने वाले चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये हैं। एसआई कृष्ण गोपाल मठपाल की ओर से दर्ज रिपोर्ट में साहब सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी छत्तरपुर, मनदीप उर्फ दीपू पुत्र सरदार जजसवंत सिंह, निवासी करतारपुर कत्था फैक्ट्री के पास, जाॅनी भाटिया पुत्र दर्शन सिंह निवासी भदईपुरा एवं अमरदीप पुत्र मान सिंह निवासी आवास विकास रूद्रपुर आदि को न ामजजद किया गया हैं। आरोप है कि हमले की घटना के बाद उक्त लोगों ने आरोपियों को आश्रय दिया और उन्हें पुलिस से छिपाये रखने की कोशिश की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.