लाॅकडाउन में फंसे बिहार के लोगों ने निकाला गुबार

0

लाॅकडाउन में फंसे बिहार के लोगों ने निकाला गुबार
देहरादून(उद संवाददाता)।लाॅकडाउन के कारण दून में फंसे बिहार के लोगों ने बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। पुलिस ने किसी तरह इन लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। घंटाघर में सुबह सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्र हो गए। पोस्ट आॅफिस में खाता खुलवाने के लिए पहुंचने वाले लोग भी इनमें शामिल हो गए और बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। कहा कि सभी राज्यों ने अपने लोगों को वापस लाना शुरू कर दिया है, जबकि बिहार सरकार अब तक नींद से नहीं जागी है। उन्होंने कहा कि वह अपनी आवाज बिहार सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं, जिससे सरकार उन्हें ले जाने के लिए व्यवस्था करे। लोगों की अचानक बढ़ी भीड़ को देख वहां तैनात पुलिस कर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। उन्होंने उच्चाधिकारियों को वायरलेस से मामले की सूचना दी। जिस पर सीओ सिटी शेखर चंद्र सुयाल, शहर कोतवाल शिशुपाल नेगी और धारा चैकी से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। उन्होंने लोगों को शांत कराया और वापस भेजा। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में एकत्र हुए लोगों ने शारीरिक दूरी के नियमों का भी पालन नहीं किया। जिस पर सीओ सिटी शेखर चंद्र सुयाल ने शारीरिक दूरी बनाने को कहा। इसके बाद लोग अलग-अलग हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.