प्रवासियों को लेकर आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त,एक की मौत
हादसे में 13 लोग घायल, चार की हालत गंभीर, प्रवासियों को पुणे से बागेश्वर ला रही थी बस
प्रवासियों को लेकर आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त,एक की मौत
बागेश्वर(उद संवाददाता)। लाॅक डाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंड प्रवासियों की वापसी का दौर जारी है। अभी तक हजारों लोगों को उत्तराखंड लाया जा चुका है। बागेश्वर जिले के गरुड़ क्षेत्र के प्रवासियों को पुणे से लेकर आ रही बस गुरुवार रात मध्य प्रदेश के गुना जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गयी जबकि बागेश्वर 13 लोग घायल हो गए हैं। चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को पुणे से उत्तराखंड के प्रवासी दो बसों में सवार होकर बागेश्वर आ रहे थे। रात करीब 8ः30 बजे मध्य प्रदेश के गुना जिले के राघोगढ़ में बस की एक ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बस में सवार 13 लोग घायल हो गए हैं। गरुड़ ब्लाॅक के जवाण स्टेट निवासी नंदन सिंह नेगी (35 वर्ष) की उपचार के दौरान मौत हो गयी। घायलों में 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर मदद के लिए पहुंची पुलिस टीम ने सभी घायलों को गुना के अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है। हादसे में बागेश्वर जिले के गरुड़ के जवणा स्टेट निवासी नंदन सिंह, ग्राम पईयां निवासी दिनेश परिहार और उनकी पत्नी विमला देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि रोशनी, लक्ष्मण परिहार, महेश सिंह, खड़क सिंह और ग्राम मैगडी स्टेट निवासी गिरीश सिंह बोरा सहित तीन अन्य लोग भी इस हादसे में घायल हुए हैं।