अतिरिक्त फीस वसूली पर कई स्कूलों को नोटिस

0

अतिरिक्त फीस वसूली पर कई स्कूलों को नोटिस
देहरादून(उद संवाददाता)। ट्यूशन फीस से अतिरिक्त फीस वसूलने की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी ने 13 स्कूलों को नोटिस भेजेे हैं। नेशनल एसोसिएशन फाॅर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स ने बाल अधिकार संरक्षण आयोग से निजी स्कूलों की मनमानी की शिकायत की थी। बताया कि शासनादेश के अनुसार अभिभावकों से एक ही माह की फीस ली जाए, जिसमें ट्यूशन फीस के अलावा कोई अन्य शुल्क न लिया जाए और जो स्कूल आॅनलाइन पढ़ाई नहीं करवा रहे हैं, वह शुल्क नहीं ले सकते। वहीं, निजी स्कूल फीस के अलावा बिल्डिंग फंड,स्पोट्र्स,मैगजीन, आइकार्ड, अदर एक्टिविटी चार्ज समेत अन्य मदों में शुल्क वसूल रहे हैं। इस पर बाल आयोग ने शिक्षा विभाग को कड़ी कार्रवाई को निर्देशित किया था। इसी क्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी आशा रानी पैन्यूली ने जबरन फीस वसूली करने वाले 13 स्कूलों को नोटिस भेजे हैं। ओलंपस हाई स्कूल, द्रोणा इंटरनेशनल स्कूल, सनग्लो स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल काला गांव, दून वल्र्ड स्कूल अधोईवाला रायपुर रोड, द इंडियन ऐकेडमी रिंग रोड, प्ले पेन स्कूल तिलक रोड, जाॅर्ज पब्लिक स्कूल निंबूवाला, ग्रेस ऐकेडमी न्यू कैंट रोड, टचवुड स्कूल सहस्रधारा रोड, स्काॅलर होम स्कूल राजपुर रोड, द पाॅली किड्स विद्या स्थल, चिल्ड्रन ऐकेडमी बड़ोवाला आदि स्कूलों को नोटिस भेजे गये हैं। उधर सेंटर आॅफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीटू) ने निजी स्कूलों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए शिक्षा विभाग से शिकायत की है। सीटू के प्रांतीय महामंत्री लेखराज की ओर से मुख्य शिक्षा अधिकारी के नाम लिखे गए पत्र में अधोईवाला स्थित ओसेनिक इंटरनेशनल स्कूल की शिकायत की गई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि स्कूल की ओर से अभिभावकों को एसएमएस भेजकर तीन माह का शुल्क जमा कराने का दबाव बनाया जा रहा है। कोरोना महामारी के बीच कुछ निजी स्कूलों की ओर से अभिभावकों पर तीन महीने की फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.