मंदिर में हुई चोरी का पर्दाफाश,एक गिरफ्तार

0

मंदिर में हुई चोरी का पर्दाफाश,एक गिरफ्तार
काशीपुर(उद संवाददाता)। सि( पीठ मां चामुंडा देवी मंदिर में चार दिन पूर्व हुई सनसनीखेज चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का माल बरामद कर लिया जबकि एक अन्य अभी फरार बताया जा रहा है। गौरतलब है कि मोहल्ला आर्य नगर स्थित माँ चामुंडा मंदिर में बीते गुरुवार सुबह लगभग पांच बजे पुजारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने मंदिर के ताले खोलकर पूजा करने के लिए जैसे ही अंदर प्रवेश किया वह अंदर का नजारा देखकर सन्न रह गये। मंदिर में सबसे पहले सामने मां सरस्वती और बालाजी की चांदी व् पीतल की मूर्तियां गायब थी। मंदिर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। हवन के लिए उपयोग में आने वाला तांबे का पात्र भी गायब था। मंदिर के दानपात्र से नकदी भी साफ थी। सूचना मिलते ही कोतवाल चन्द्रमोहन सिंह मौके पर पहुंच गये। मंदिर की छत पर लगी फाइबर शीट कटी हुई थी। जहां से चोर मंदिर में घुसे। चोरों ने मंदिर के अंदर लगे एक सीसीटीवी कैमरे के तार भी काटकर कैमरे का मुंह दूसरी ओर घुमा दिया था। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरु( मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम को चोरों के पीछे लगा दिया। पुलिस टीम चोरों का सुराग लगा रही थी इसी बीच मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने डिजाइन सेंटर के पास घेराबंदी कर मोहल्ला काली बस्ती निवासी साजिद पुत्र अब्दुल मजीद को दबोच कर जब कर्रा किया तो उसने गुनाह कबूल करते हुए चोरी की गई एक घंटी मां सरस्वती की प्रतिमा मजीरा कालीन चुनरी चक्र व दानपात्र से निकाले गए 800 रूपये बरामद कर लिए। इस मामले में पुलिस को अभियुक्त के भाई शाकिर मंगूरा की सरगर्मी से तलाश है। पुलिस ने बताया कि मंगूरा शातिर किस्म का चोर है। चोरी के आरोप में वह पूर्व में भी कई बार जेल की हवा खा चुका है। घटना के वक्त मंगूरा मंदिर के अंदर घुसा था जबकि उसका भाई साजिद बाहर खड़ा पहरेदारी कर रहा था। खुलासा करने वाली पुलिस टीम में एसआई रविंद्र बिष्ट के अलावा कांस्टेबल सुनील तोमर व मोहन सिंह खाती प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.