24 घंटों में 128 लोगों की मौत

63 हजार पहुंची संक्रमित मरीजों की संख्या

0

नई दिल्ली(उद ब्यूरो)। देश में जानलेवा कोरोना वायरस का खतरा दिन पर दिन और बढ़ता जा रहा है। लाॅकडाउन के बावजूद नए मामलों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 128 लोगों की मौत हुई है। वहीं 3277 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अबतक 62 हजार 939 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 2109 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि 19 हजार 358 लोग ठीक भी हुए हैं। पता चला है कि एयर इंडिया के सात कर्मचारियों को भी कोरोना हो गया है, इनमें पांच पायलट, एक इंजीनियर और एक टेक्नीशियन शामिल हैं। यह सभी कार्गाे आपरेशन में कार्यरत थे। दुनिया के अलग-अलग देशों में मदद पहुचाने में लग थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 779, गुजरात में 472, मध्य प्रदेश में 215, पश्चिम बंगाल में 171, राजस्थान में 106, दिल्ली में 73, उत्तर प्रदेश में 74, आंध्र  प्रदेश में 44,  तमिलनाडु में 44, तेलंगाना में 30,  कर्नाटक में 30, पंजाब में 31,  जम्मू-कश्मीर में 9, हरियाणा में 9, केरल में 4, झारखंड में 3, बिहार में 5, उत्तराखंड 1, असम में दो, हिमाचल प्रदेश में दो, ओडिशा में दो, चंडीगढ़ और मेघालय  में एक मौत हुई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) कोविड-19 का पूर्ण स्वदेशी टीका विकसित करने के लिए भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (बीबीआईएल) के साथ मिलकर काम कर रही है। एक बयान में बताया गया कि टीके का विकास आईसीएमआर के पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) में अलग किए गए वायरस के ‘उप-प्रकार’ का इस्तेमाल कर किया जाएगा। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि भारत में कोविड-19 महामारी के चलते कई विकसित देशों की तरह बहुत बुरे हालात पैदा होंगे, फिर भी सरकार पर्याप्त तैयारी कर रही है। हर्षवर्धन ने कहा कि देश में संक्रमण के मामलों की दर दोगुनी होने की अवधि बीते तीन दिन से लगभग 11 दिन रही है जबकि बीते सात दिन के दौरान यह 9।9 दिन आंकी गई है। देश की स्वास्थ्य संबंधी तैयारियों के बार में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड-19 रोगियों के उपचार के लिए 1,65,991 बिस्तरों वाले 8,043 अस्पताल और 1,35,643 बिस्तरों वाले कोरोना वायरस समर्पित 1,991 स्वास्थ्य केंद्र तैयार हैं जिनमें पृथक वार्ड और आईसीयू की व्यवस्था है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.