स्वास्थ्य केंद्र शांतिपुरी और नारायणपुर में को मिले दो चिकित्सक

0

स्वास्थ्य केंद्र शांतिपुरी और नारायणपुर में को मिले दो चिकित्सक
किच्छा(उद संवाददाता)। विधायक राजेश शुक्ला ने जनता से किए वादो को पूरा करने की कड़ी में एक नई सफलता हासिल की है, वर्षाे से उपेक्षित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शांतिपुरी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में शासन ने दो चिकित्सक (एमबीबीएस) नियुक्त कर दिए हैं। उक्त जानकारी देते हुए विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की वर्तमान त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार में किच्छा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शांतिपुरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर, वैलनेस सेंटर हल्दी में अब कुल 12 चिकित्सकों की नियुक्ति कर दी है, जिसमें किच्छा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्जन जैसे महत्वपूर्ण पदों की नियुक्ति भी शामिल है। विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शांतिपुरी व नारायणपुर में चिकित्सकों के पद रिक्त चल रहे थे, तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत की घोषणा के बाद भी अस्पताल को एक सर्जन तक नहीं मिल सका था परंतु अब 2017 के बाद प्रतिवर्ष किच्छा क्षेत्र में चिकित्सकों की नियुक्ति हो रही है, प्रदेश के प्रतिष्ठित सर्जन डाॅक्टर अश्वनी चैबे को भी किच्छा लाया गया तथा अब शांतिपुरी व नारायणपुर वासियों को भी तोहफा दिया गया है। शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार आमजन के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित व गंभीर है तथा डबल इंजन की सरकार ने वर्षाे से उपेक्षित पंडित राम सुमेर शुक्ल राजकीय मेडिकल काॅलेज रुद्रपुर को भी एकमुस्त 345 करोड रुपए जारी कर इसकी गंभीरता को सिद्ध किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.