हादसे में मजदूर की मौत,परिवार में कोहराम
हादसे में मजदूर की मौत,परिवार में कोहराम
काशीपुर(उद संवाददाता)। मेहनत मजदूरी कर गुजर बसर करने वाले एक अधेड़ की सुबह दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। घटना से मृतक के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जानकारी के मुताबिक मोहल्ला जसपुर खुर्द बासियों वाला मंदिर के समीप निवासी ओमवीर(40 वर्ष) पुत्र नन्हे सिंह पिछले कई वर्षों से शिव नगर काॅलोनी निवासी महेंद्र चैधरी के जसपुर खुर्द गैस गोदाम के समीप स्थित लक्ष्मी कार बाजार नामक प्रतिष्ठान में काम करता था। बताया गया है कि आज सुबह वह घर से दुकान के लिए निकला लेकिन इसी बीच लगभग 9 बजे प्रतिष्ठान स्वामी महेंद्र चैधरी के फोन पर सूचना दी गई कि ओमबीर साहनी रिसोर्ट के समीप सड़क पर खून से लथपथ पड़ा है। चैधरी को जैसे ही इसकी सूचना मिली वह तत्काल मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लहूलुहान हालत में पड़े ओमवीर को मौके से उठाकर उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। इमरजेंसी ड्यूटी में मौजूद चिकित्सक ने बताया कि मृतक की मौत चोट लगने के कारण हुई। उसके सिर नाक व मुंह से खून रिस रहा था। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारणों का सही पता लग जाएगा लेकिन पुलिस ने घटना के बाद से घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू किया है। मृतक के 1 पुत्र व तीन पुत्रियां है। उसकी पत्नी राखी ने बताया कि बड़ी बेटी किरन (15 वर्ष), अनुज (13 वर्ष), कुसुमी (11 वर्ष) तथा रानी (9 वर्ष) पढ़ाई करते हैं। मृतक घर में अकेला कमाने वाला था। अचानक घटी घटना को लेकर मृतक के परिवार में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। खबर लिखे जाने तक घटना की तहरीर संबंधित पुलिस को नहीं दी जा सकी है।
युवती की उपचार के दौरान मौत
काशीपुर। हार्ट की बीमारी से ग्रसित एक युवती की रात उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पता चला है कि मोहल्ला महेश पुरा निवासी ओमप्रकाश की 18 वर्षीय पुत्री पूजा पिछले काफी समय से दिल की बीमारी से ग्रसित थी। हालत नाजुक होने पर उसे इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था जहां गत सोमवार की रात लगभग 8 बजे उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतका तीन बहन दो भाई है। अचानक घटी घटना से मृतका के परिवार में शोक व्याप्त है।