अवैध शराब भट्टियां ध्वस्त, तीन तस्कर दबोचे

0

अवैध शराब भट्टियां ध्वस्त, तीन तस्कर दबोचे
काशीपुर(उद संवाददाता)। कच्ची शराब के अड्डे पर छापामारी कर पुलिस ने भट्टियाँ ध्वस्त करते हुए तीन तस्करों को दबोचकर मौके से बड़ी तादाद में में शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए। कार्यवाही के दौरान एक तस्कर कानून की आंख में धूल झोंककर मौके से फरार हो गया। कुंडेश्वरी चैकी प्रभारी पंकज कुमार ने बीती शाम मय फोर्स के रामनगर रोड पर ग्राम रम्पुरा स्थित गुरुद्वारा के सामने छापामार कार्यवाही करते हुए भट्टियों को तहस नहस कर दिया। इस दौरान पुलिस ने मौके से शराब बनाने के उपकरण बरामद करते हुए गîक्का काॅलोनी निवासी भीम सिंह पुत्र धन सिंह तथा गुरुद्वारा के सामने ग्राम रम्पुरा निवासी अमरजीत सिंह पुत्र रोशन सिंह को धर दबोचा। जामा तलाशी में पुलिस ने दोनों के कब्जे से 16 लीटर कच्ची शराब बरामद किया। इसी तरह उपरोक्त गांव में चक्की वाली गली में पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के अन्य अड्डे पर छापामारी कर वहां से उपकरण बरामद करते हुए समरजीत सिंह उर्फ सोनू पुत्र जसवंत सिंह को दबोच कर उसके कब्जे से 15 लीटर कच्ची शराब बरामद किया। यहां चली कार्यवाही में उपरोक्त गांव निवासी शराब तस्कर सूखा उर्फ टल्लू पुत्र सहाब सिंह पुलिस को गच्चा देकर मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस ने पकड़े गए सभी तीनों आरोपियों को चैकी लाकर जरूरी पूछताछ के बाद उनका पूछताछ के बाद उनका एक्साइज एक्ट तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्यवाही की। उधर पुराना आवास विकास निवासी दीपक सिंधवानी का पुत्र रजत सिंधवानी उर्फ राधे पटेल नगर में पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर तस्करी की शराब बेच रहा था इसी दौरान पुलिस टीम ने उसे मौके से दबोच कर जामा तलाशी में उसके कब्जे से अंग्रेजी शराब के 26 अध्धे बरामद किये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.