भूसे के ढेर में आग लगने से हड़कंप
भूसे के ढेर में आग लगने से हड़कंप
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। निकटवर्ती ग्राम मलसा गिरधरपुर में आज प्रातः खेत में लगे भूसे के ढेर में अचानक आग लग जाने से ग्राम में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने पर दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर भारी मशक्कत के पश्चात आग पर काबू पाया। खेत स्वामी ने अग्निकांड की घटना में हजारों रुपए का नुकसान होना बताया है। जानकारी के अनुसार ग्राम मलसा गिरधरपुर निवासी प्रेमनाथ के खेत में गेहूं कटाई के पश्चात भूसे के ढेर लगे हुए थे। आज प्रातः अज्ञात कारणों के चलते अचानक भूसे के ढेर आग भड़क उठी। तेज हवा के चलते आग तेजी से फैलने लगी। खेत से धुआं उठते देख खेत स्वामी प्रेमनाथ परिजनों के साथ तुरंत मौके पर पहुंचा। इधर आस पड़ोस के कई ग्रामीण भी वहां आ पहुंचे। उन्होंने भूसे में लगी आग को बुझाने की कोशिश शुरू की लेकिन तेज हवा के कारण आग बढ़ने लगी। जिस पर मामले की सूचना दमकल विभाग को दी गई । सूचना मिलते ही दमकल कर्मी चंद्रप्रकाश, मदन बिष्ट, दिनेशचंद्र कापडी आदि दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के पश्चात आग पर काबू पाया। खेल स्वामी प्रेमनाथ ने आग लगने का कारण अज्ञात बताया। फिलहाल उन्होंने अग्निकांड की घटना में हजारों रुपए का नुकसान होना बताया है।