दूसरे राज्यों में फंसे उत्तरखण्ड के लोगों को वापस लाने की कवायद शुरू

सरकार ने जारी किया लिंक, आनलाईन कराना होगा पंजीकरण

0

दूसरे राज्यों में फंसे उत्तरखण्ड के लोगों को वापस लाने की कवायद शुरू
देहरादून(उद संवाददाता)। लाॅकडाउन में प्रदेश से बाहर विभिन्न राज्यों में फंसे उत्तराखण्ड के लोगों को वापस लाने के लिए सरकार ने कवायद शुरू कर दी है। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही उत्तराखण्ड के हजारों लोग अन्य प्रदेशों से वापस अपने घरों को लौट सकेंगे। बता दें लाॅकडाउन में प्रदेश के हजारों लोग अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं। ये लोग लगातार उत्तराखण्ड वापस आने के लिए जोर लगा रहे हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार ऐसे लोग सरकार से मांग उठा रहे थे कि उन्हें वापस लाने का इंतजाम किया जाये। गत दिवस मुख्यमंत्री के फेसबुक पेज पर भी तमाम लोगों ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए मुख्यमंत्री से घर वापसी करने के लिए मांग उठाई थी। अब केन्द्र सरकार की ओर से इस मामले में गाईड लाईन जारी होने के बाद प्रदेश सरकार ने भी बाहरी राज्यों में फंसे उत्तराखण्डियों को लाने की दिशा में प्रयास शुरू कर दिये हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बाहरी प्रदेशों में फंसे उत्तराखंड वासियों की घर वापसी के लिए प्लान तैयार कर लिया है जिसके माध्यम से दूसरे प्रदेशों में फंसे उत्तराखंड वासी घर वापस आ सकेंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत में ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है कि जो लोग बाहरी प्रदेशों में फंसे हैं वह घर वापस आना चाहते हैं तो वह अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके रजिस्ट्रेशन करने के लिए लिंक भी शेयर किया है। http:@dsclservices. in@uttarakhand-migrant- registration.php इस लिंक पर क्लिक कर दूसरे प्रदेशों में फंसे लोग घर आने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.