लाॅकडाउन का उल्ल्ंघन करने पर पुलिस सख्त
अकारण वाहन और बिना मास्क घूम रहे दर्जनों लोगों का किया चालान
लाॅकडाउन का उल्ल्ंघन करने पर पुलिस सख्त
रूद्रपुर। कोरोना वायरस के चलते देशभर में तीन मई तक लाॅकडाउन घेषित है। बावजूद इसके अब भी लोग बाज नहीं आ रहे है और बेवजह वाहनों पर घूम रहे हैं यहीं नहीं इनमें से कई लोग ऐसे भी है जिन्होंने मास्क नहीं पहना है ऐसे में पुलिस को सख्त रवैया अपनाना पड़ा और शहर के विभिन्न स्थानो पर पुलिस ने उनका चालान काटा और कड़ी चेतावनी भी दी। कोरोना वायरस के चलते केंद्र सरकार ने तीन मई तक देशभर में लाक्डाउन घेषित किया है। लगभग एक माह से अधिक का समय लाॅकडाउन को हो गया है। हांलाकि प्रशसन ने प्रातः सात से दोपहर एक बजे तक आवश्यक सेवेाओं को छूट दी है। ताकि लोग आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी कर सके। लेकिन प्रशासन की सख्त हिदायत है कि कोई भी लाॅकडाउन का उल्ल्ंघन नहीं करे। लेकिन आज शहर के विभिन्न स्थनों पर कई चैपहिया वाहन सड़कों पर घूमते मिले। डीडी चैक पर यातायात निरीक्षक मनीश शर्म ने ऐसे दर्जनों चैपहिया वाहनों का चालान काटा औश्र कई वाहन चालकों के डाईविंग लाईसेंस भी जब्त कर लिये । इस दौरान उनकी वाहन चालकों से नोकझोंक भी हुई लेकिन उन्होनंे चेतावनी दी कि लाॅकडाउन का उल्ल्ंाघन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने वाहनों का चालान कर हजारों रूपये अर्थदंड वसूला। काशीपुर बाईपास रोड पर चैकी इंचार्ज होशियार सिंह ने बिना मास्क पहन कर घूम रहे दर्जनों युवाओं को पकड़ा और उनकी फटकार लगाते हुए चालान काटे। पुलिस प्रशासन ने बताया कि तीन मई तक लाॅकडाउन है ऐसे में कोई भी व्यक्ति लाॅकडाउन का उल्लंघन न करे तथा नियमों का पालन करे। अन्यथा कड़ी कार्यवही की जायेगी।