सरकार और जिला प्रशासन के दावे खोखले, कई इलाकों में नहीं पहुंची राहत 

0

सरकार और जिला प्रशासन के दावे खोखले, कई इलाकों में नहीं पहुंची राहत 
देहरादून(उद संवाददाता)। लाॅक डाउन के दौरान सरकार द्वारा गरीब असहाय लोगों को राहत पहुंचाने के दावे भी खोखले नजर आ रहे हैं । राजधानी देहरादून समेत कई इलाकों में लोगों को राहत नहीं पहुंचाई गई है। फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया से लोग राहत न पहुंचाने की बात कर रहे हैं, जिनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं । हालांकि प्रशासन दावा कर रहा है कि उनके द्वारा गरीब असहाय परिवारों को राहत सामग्री पहुंचा दी गई है ,लेकिन लोगों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा जो राहत सामग्री पहुंचाई गई है, उसकी लिस्ट क्षेत्र के पार्षद या जनप्रतिनिधि द्वारा बनाई गई है। जिसमें सिर्फ अपने खास लोगों के नाम लिस्ट में जोड़े गए हैं। जिस कारण जरूरतमंद लोग राहत सामग्री से दूर है ऐसे लोगों के सामने खाद्य सामग्री का संकट पैदा हो रहा है। लाॅक डाउन को लागू हुए करीबन 40 दिन होने वाले है, आमतौर पर लोगों ने इन 40 दिनों में जैसे तैसे अपने परिवार को इस संकट से बाहर निकालने का प्रयास करा है ,लेकिन लगातार कयासों के बीच में लाॅक डाउन की अवधि बढ़ने की खबरों से इन लोगों के दिल की धड़कन बढ़ती जा रही हैं ,इन्हें लगातार डर सता रहा है कि कहीं लाॅक डाॅन की अवधि लंबी ना चली जाए । जिससे उनके परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा ना हो जाए। इनमें अधिकतर ऐसे परिवार हैं जो कि किराए पर रहते हैं या किसी मलिन मस्ती में रहते हैं और किसी कारण बस इन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है। जिससे इनको सरकार द्वारा मिलने वाला गेहूं चावल दाल आदि की खाद्य सामग्री नहीं मिल पाई है और जो आटा चावल दाल आदि बाजार में मिल रहा है। उसकी कीमत लगातार बढ़ रही है ऐसे में इन परिवारों के सामने संकट आ खड़ा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.