जनाक्रोश परिवर्तन यात्रा का होगा जोरदार स्वागतःबेहड़

0

रूद्रपुर। पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ ने अगामी 30 जनवरी को रूद्रपुर के अम्बेडकर पार्क में पहुंच रही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह द्वारा निकाली जा रही जन आक्रोश-परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने के लिये अपने निवास पर कांग्रेसी नेतागण व कार्यकताओं के साथ बैठक की। श्री बेहड़ द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी के सुझाव लिये व सभी से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की। उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार की विफलताओं व जनविरोधी निर्णयों के विरोध में प्रदेश कांग्रेस द्वारा जन आक्रोश-परिवर्तन यात्रा का आयोजन किया गया है। यात्रा द्वितीय चरण में 28 जनवरी को देहरादून से चलकर हल्द्वानी पहुचेगी। 29 जनवरी को हल्द्वानी से खटीमा के लिये प्रस्थान करेगी, फिर नानकमताध् सितारगंज पहुचेगी। 30 जनवरी को सितारगंज से किच्छा व उसके बाद सायः 3 बजे अम्बेडकर पार्क रूद्रपुर पहुचेगी उसके बाद प्रदेश के नेतागणों द्वारा एक जनसभा को सम्बोधित किया जायेगा। श्री बेहड़ ने कहा कि जन आक्रोश परिवर्तन यात्रा के माध्यम से भाजपा के नेताओं से किसानों की कर्ज माफी के वादों का क्या हुआ , किसान को उनकी उपज का मुल्य एवं ढाई गुना लाभ देने के वादों को क्या हुआ , प्रतिवर्ष दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने के वादों को क्या हुआ, सरकार द्वारा अतिक्रमण के नाम पर घ्वस्तीकरण किये गये व्यापारियों के प्रतिष्ठान व उजाडे गये बस्तियों का जिम्मेदार कौन,100 दिन में महंगाई कम करने के वादे का क्या हुआ, हर एक के खाते में 15 लाख रूपये वाले जुमले का क्या हुआ जैसे सवालों का जबाब पूछा जायेगा। श्री बेहड़ ने कहा कि ना तो भाजपा सरकार ने किसानों को कर्ज माफी से राहत दी और ना ही देश के व्यापारी वर्ग को जीएसटी से कोई राहत दी। भाजपा सरकार की नीतियों से तंग आकर व्यापारी अपने कारोबार बंद करने की कागार पर है। ऐसे में चाहे वह किसान हो या व्यापारी उनकी सुनने वाला कोई नही है। भाजपा नेताओं के सारे वायदे खाखले साबित हुये हैं। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड जैसे राज्य में किसान आत्महत्या कर रहा है ऐसे में देश भर में सैकडों किसानों ने आत्महत्या की है और देश के अन्दर डबल इंजन की सरकार मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रही है। श्री बेहड़ ने बैठक में मौजूद सभी नेतागण व कार्यकर्ताओं से अगामाी 30 जनवरी को दोपहरः 3 बजे अम्बेडकर पार्क में पहुंच रही जन आक्रोश-परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने के लिये ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की। बैठक में महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा, प्रदेश महामंत्री हिमांशु गावा, पूर्व पालिका अध्यक्षा मीना शर्मा, नन्द लाल,सीपी शर्मा, हरभजन सिंह, प्रीतम सिंह चावला, अनिल शर्मा, परिमल राय, ममता रानी, हरनाम सिंह नारंग,पार्षद राजेश कुमार, पार्षद मोहन कुमार, पार्षद सुरेश गौरी, इन्द्रजीत सिंह, विजय यादव,रामाधरी गंगवार, कालीचरण, विरमा कोहली, अमल मिस्त्री, आनन्द शर्मा, राजीव कामरा, विकास मल्लिक, रणजीत तिवारी, प्रेमवती, परितोष मण्डल, डा. शाहिद खां, महबूब अंसारी, राजेन्द्र मिश्रा, जावेद अख्तर, आमिर हुसैन, अमन बैरागी, परमजीत तौमर, अमनदीप विर्क, बाबू खां, विजय पुजारा, अजीम अहमद,राजवीर राठौर, अश्वाख, नन्दशेखर गांगुली, नत्थू लाल कोहली, मनोज शर्मा,सन्नी मुन्जाल, जयपाल सागर, शिशुपाल सिंह, विघ्याराम, भगवान गुप्ता, भगवान दास गंगवार, वासुदेव कोहली, सुरेश पाल, महेश पाल, नितेन्द्र चैहान, कन्हैया पाल, मंजीत पाल सिंह चंदी, दिनेश राणा, दिलशाद हुसैन, संजय नारंग, श्रीनिवास मिस्त्री आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.