सरकार के खिलाफ पोस्ट डाली पोस्ट,कार्रवाई के आदेश
सरकार के खिलाफ पोस्ट डाली पोस्ट,कार्रवाई के आदेश
किच्छा(उद संवाददाता)। लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की सेवा में जुटी एक सामाजिक संस्था की अध्यक्षा को सरकार के खिलाफ फेस बुक पर पोस्ट डालना भारी पड़ सकता है। मामले में एसडीएम ने कार्रवाई के आदेश दिये हैं। मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की सेवा में जुटे कई लोग गरीबों को राहत सामग्री बांटने की फोटो सोशल मीडिया पर लगातार प्रचारित कर रहे थे, इसे गरीबों का अपमान मानते हुए पिछले दिनों जिलाधिकारी ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया था। साथ ही प्रशासन ने यह भी तय किया था अब कोई भी सामाजिक संस्था या व्यक्ति खुद किसी भी व्यक्ति को जाकर राहत सामग्री नहीं देगा बल्कि प्रशासन की टीम के माध्यम से ही राशन या अन्य जरूरी सामान जरूरतमंदों तक पहुंचाया जायेगा। लेकिन जिलाधिकारी का यह आदेश समाजसेवा में जुटे कुछ लोगों को अखर रहा है। इसी के चलते शहर की एक सामाजिक संस्था ने फेस बुक में पोस्ट डालते हुए साफ साफ लिखा है-‘नहीं करेंगे सरकार के नियमों के अनुसार काम’। एक ग्रुप फोटो के साथ डाली गयी यह पोस्ट चर्चा का विषय बन गयी है। मामले के संज्ञान में आते ही उपजिलधिकारी विवेक प्रकाश ने संस्था अध्यक्षा दिव्यानी गाबा के विरुद्ध कार्रवाही करने के आदेश जारी किये हैं। फिलहाल मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।