फल विक्रेताओं को चौकी इंचार्ज ने दी हिदायत
फल विक्रेताओं को चौकी इंचार्ज ने दी हिदायत
काशीपुर(उद संवाददाता)। सड़क किनारे ठेला लगाकर फलों की बिक्री करने वाले कारोबारियों को सुबह टांडा चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने चौकी तलब कर उन्हें जरूरी हिदायत दी। दारोगा ने कहा कि व्यापार करते हुए यदि सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हुआ तो उनकी खैर नहीं। ज्ञातव्य है कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लगभग एक माह के करीब से चल रहे लाॅकडाउन के दौरान टांडा उज्जैन तिराहे के समीप सड़क किनारे लगने वाली फल मंडी में कारोबारी नियम कायदों को दरकिनार कर सोशल डिस्टेंस का लगातार उल्लंघन करते देखे जा रहे हैं। इसी को गंभीरता से लेते हुए आज टांडा उज्जैन चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने दर्जनों फल विक्रेताओं को चौकी तलब कर लिया। उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि दो ठेलों के बीच पारस्परिक दूरी बनाकर कारोबार किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा फलों की बिक्री करते हुए ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ख्याल रखा जाए। चैकी इंचार्ज ने कहा कि कानून में कोताही करने पर जुर्माना वसूल किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अपराहन 1बजे के बाद यदि कोई भी दुकान खुली पाई गई तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।