लाॅकडाउन में मुरादाबाद से बेटी को ले आया काशीपुर
लाॅकडाउन में मुरादाबाद से बेटी को ले आया काशीपुर
काशीपुर(उद संवाददाता)। लाॅक डाउन में एक व्यक्ति बगैर अनुमति के राज्य की सीमा पार कर बेटी को उसकी ससुराल से विदा कराकर दबे पांव वापस घर लौट आया। पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली उसने तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीम की मदद से पिता पुत्री को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच के उपरांत उन्हें आईआईएम के क्वाॅरेंटाइन सेंटर में भेज दिया। घटना के बारे में जानकारी देते हुए कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि मोहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी सदाकत हुसैन पुत्र शराफत हुसैन की पुत्री मेहराज का निकाह समीपवर्ती राज्य उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में हुआ है। लगभग डेढ़ माह से मेहराज अपने ससुराल में है। कोतवाल ने बताया कि बीते 24 अप्रैल को महामारी के खतरे के बीच सदाकत हुसैन बेटी को बुलाने खुफिया रास्तों से उसकी ससुराल मुरादाबाद जा पहुंचा। एक दिन रूकने के बाद दूसरे दिन यानी 25 अप्रैल को वह पुत्री मेहराज को खेतों के रास्ते ट्रैक्टर से घर लेकर आ गया। पुलिस को इसकी भनक लगने पर वह तत्काल हरकत में आ गई। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर जरूरी पूछताछ के बाद आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत पिता पुत्री के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मेडिकल जांच के बाद दोनों को 14 दिनों के लिए बाजपुर रोड स्थित आईआईएमके एकांतवास सुविधा केंद्र में भेज दिया।