आपदा घोटाले में नामजद विजय फुटेला की गिरफ्तारी पर लगी रोक
फुटेला की ओर से प्रदेश के वरिष्ठ अधिवक्ता डी0के0शर्मा द्वारा की गई जोरदार पैरवी
आपदा घोटाले में नामजद विजय फुटेला की गिरफ्तारी पर लगी रोक
नैनीताल(उद संवाददाता)। मुख्यमंत्री राहत खाद्यान्न की आपूर्ति में घोटाले के आरोपी विजय फुटेला की गिरफ्तारी पर आज हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। यह निर्णय उच्चन्यायालय के माननीय न्यायाध्धीश द्वारा वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से दिया गया। आरोपी की ओर से राज्य के वरिष्ठ अधिवक्ता डी0के0 शर्मा द्वारा की गई जोरदार दलील के बाद जस्टिस द्वारा यह निर्णय दिया गया। उन पर मुख्यमंत्री राहत खाद्यान्न की सामग्री की आपूर्ति में घोटाले का आरोप था और जसपुर में नोडल अधिकारी द्वारा विजय फुटेला के खिलाफ आईपीसी की धारा 188,409,420,महामारी और आपदा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था।ं आज अपने आफिस में बैठकर जस्टिस रविन्द्र मैथानी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से विजय फुटेला की ओर से प्रदेश के वरिष्ठ अधिवक्ता डी0के0शर्मा और सरकारी वकील की दलील को सुना। फुटेला की ओर से दलील में कहा गया कि घोटाले में नामजद किये गये विजय फुटेला द्वारा ही सबसे पहले आपदा राहत सामग्री में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई गई थी जिसके चलते प्रशासन द्वारा उनको रंजिशन फंसाया गया है। वरिष्ठ अधिवक्ता श्री शर्मा की जोरदार दलीलों के बाद माननीय न्यायाधीश द्वारा विजय फुटेला की गिरफ्तार पर रोक लगी दी है।