शादी से लौट रहे युवक की हादसे में मौत

0

रुद्रपुर। मध्य रात्रि किच्छा में आयोजित वैवाहिक समारोह से बाइक पर सवार होकर लौट रहे युवक की अज्ञात वाहन से भिड़ंत हो गयी। उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां चिकित्सकोे ने उसे मृत घोषित किया। प्रातः घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन जिला चिकित्सा लय पहुंचे और पुत्र का शव देख उनमें कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर परिजनों से आवश्यक जानकारी लेकर शव कब्जजे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार मोहल्ला आजादनगर ट्रांजिट कैंप निवासी 22वर्षीय हरिशंकर विश्वकर्मा पुत्र रामसरन गत देर सायं अपने दो दोस्तों के साथ किच्छा में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपनी बाइक संख्या यूके-06एटी/6424 पर सवार होकर गया था। बताया जाता है कि मध्यरात्रि तीनों दोस्त विवाह समारोह से बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहे थे। हरिशंकर के दोनों दोस्त किच्छा मार्ग स्थित टोल टैक्स बैरियर पर उतर गये और हरिशंकर अकेला ही घर वापसी को रवाना हो गया। राधा स्वामी सत्संग के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से हरीशंकर गंभीर रूप से घायल होकर मुख्य मार्ग पर गिर गया। राह गुजरते लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर गंभीर रूप से घायल हरिशंकर को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। इधर हरिशंकर के रात में घर वापस न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई। प्रातः ड्यूटी से लौटने के बाद पिता रामसरन व भाई बड़े भाई शम्भू ने उसकी खोजबीन शुरू की तो पता चला कि वापसी के दौरान हरिशंकर का एक्सीडेंट हुआ है और उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया है। जिला चिकित्सालय पहुंचकर जब परिजनों ने हरिशंकर का शव देखा तो उनमें कोहराम मच गया।रामसरन ने बताया कि मृतक पुत्र हरिशंकर सिडकुल स्थित वोल्टास फैक्ट्री में काम करता था और दो पुत्रों में छोटा था। उसने बताया कि उसकी तीन पुत्रियों में दो का विवाह हो चुका है और स्वयं वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता हैै। समाचार लिखे जाने तक परिजनों की ओर से घटना की जानकारी नहीं दी थी। मृतक हरिशंकर की बाइक पुलिस कब्जे में है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.