उत्तराखण्ड में मिले दो और कोरोना पाॅजिटिव
उत्तराखण्ड में मिले दो और कोरोना पाॅजिटिव
ऋषिकेश(उद सहयोगी) प्रदेश में कोरोना संक्रमण के दो और मरीजों की पुष्टि हुयी है। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 50 हो गयी है। आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में कार्यरत एक नर्सिंग स्टाफ में कोरोना की पुष्टि हुई है। कर्मचारी को घर में ही क्वाॅरेंटाइन कर दिया गया था। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी डाॅ हरीश मोहन थपलियाल ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कर्मचारी ने तीन दिन पूर्व बुखार की शिकायत की थी। इस पर उसका सैंपल लिया गया था। ड्यूटी के दौरान वह किस-किस के संपर्क में रहा, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। 22 वर्षीय कर्मचारी ऋषिकेश के बापू ग्राम स्थित 20 बीघा क्षेत्र में रहता है। उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। वहीं बीती रात दून मेडिकल काॅलेज लैब में भी एक कोरोना मरीज पाॅजिटिव पाये जाने की खबर मिली है। इस तरह कोरोना के प्रदेश में अब 50 मामले हो चुके हैं जिनमें से 24 ठीक हो चुके हैं।