मंडी में उड़ रही सोशल डिस्टेंस की धज्जियां,मास्क भी नदारद
पुलिस तैनात, फिर भी बाज नहीं आ रहे फल व सब्जी कारोबारी
मंडी में उड़ रही सोशल डिस्टेंस की धज्जियां,मास्क भी नदारद
काशीपुर(उद संवाददाता)। कोरोना संक्रमण के खतरे पर कुछ हद तक अंकुश लगने के बाद जहां जिला प्रशासन ने आज से तमाम एहतियात के बीच स्टेशनरी इलेक्ट्रिकल्स प्लंबर बढ़ई रंगाई पुताई कोरियर आदि जरूरी सेवाओं को अपराहन 1 बजे तक खोलने के निर्देश दिए हैं। वही कृषि मंडी में फल व सब्जी की आढ़त पर आज सुबह एक बार फिर से हैरान कर देने वाली तस्वीरें नजर आई। मास्क के प्रयोग को जिस तरह से नजरअंदाज करते हुए कारोबारियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं इससे भविष्य के नतीजे चैंकाने वाले हो सकते हैं। ज्ञातव्य है कि मुरादाबाद रोड स्थित नवीन कृषि मंडी में लगने वाली फल व सब्जी की आढ़त पर तड़के 3बजे से खरीदारी करने को लेकर खुदरा कारोबारियों की हजारों की तादाद में भीड़ जमा होती है। जिला प्रशासन द्वारा बारंबार निर्देश दिए जाने के बावजूद मंडी में जरूरी एहतियात को क्रेता और विक्रेताओं द्वारा लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है जिससे महामारी का खतरा फैलने का अंदेशा प्रतीत होने लगा है। आश्चर्य इस बात का है कि पुलिस की मौजूदगी में सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। मंडी में आज सुबह भी हैरान कर देने वाली तस्वीरें नजर आई। थोक कारोबारी बगैर मास्क के माल बेचते देखे गए तो वही खरीदारी करने के लिए मंडी पहुंचे खुदरा फल सब्जी विक्रेताओं ने भी सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई। अब काबिलेगौर है कि जहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद देश में 25000 के आंकड़े को पार कर रही है वहीं सुरक्षित उत्तराखंड में जरूरी बातों को नजरअंदाज करना बड़े खतरे का संकेत माना जा रहा है।