चोरी के जेवरात व नकदी सहित दो शातिर चोर दबोचे 

0

हल्द्वानी(उद संवाददाता)। बीते दिनों  थाना बनभूलपुरा क्षेत्र में परिजनों की गैरमौजूदगी में घर के ताले तोड़ अलमारी से लाखों रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात हजारों की नकदी व अन्य सामान चोरी कर ले जाने वाले दो शातिर चोरों को मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस ने चोरी के जेवरात व नगदी समेत गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी देते हुए बनभूलपुरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि इंदिरा नगर छोटी रोड निवासी मेहताब पुत्र शमशाद ने पुलिस को तहरीर दी थी कि उसकी बहन अंजुम अपने पति के साथ घर में ताला लगाकर बीमार सास को देखने पीलीभीत गई थी।  उनका कहना था कि 22 अप्रैल को लाॅक डाउन हो जाने के कारण बहन व जीजा पीलीभीत रुक गए। इसी दौरान 20 अप्रैल को उसकी बहन के बंद घर के ताले तोड़ अज्ञात चोर भीतर जा घुसे जहां से उन्होंने सोने चांदी के जेवरात, हजारों की नकदी चोरी कर ली। इस संबंध में पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि एएसपी अमित श्रीवास्तव एवं सीओ शांतनु पाराशर के निर्देशन में बनभूलपुरा थाना द्वारा चोरी की घटना के खुलासे के लिए टीम गठित की गई। जिसके तहत एसआई मंगल नेगी,  संजीव राठौर व धर्म सिंह साथी कांस्टेबल रूप बसंत राणा, अमनदीप सिंह व मुन्ना के साथ लाॅक डाउन के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त पर थे इसी बीच मुखबिर से जानकारी मिलने पर पुलिस टीम जलाल शाह बाबा मजार के पीछे पार्किंग स्थल पर पहुंची जहां दो युवक संदिग्ध रूप से घूमते दिखाई दिये। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों युवकों को दबोच लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम पता इंदिरा नगर निवासी सलीम उर्फ शोयब पुत्र मोहम्मद इमरान व इंदिरानगर छोटी रोड निवासी आमिर हुसैन पुत्र शमशाद हुसैन बताया। थानाध्यक्ष सुशील ने बताया कि जब पकड़े गए दोनों युवकों से कड़ी पूछताछ की गई तो उन्होंने स्वीकार किया कि  उन्होंने अंजुम के घर का ताला तोड़ वहां से चोरी की थी। पुलिस ने सलीम व आमिर की निशानदेही पर घर से चोरी किए गए जेवरातों में सोने के कान के टाॅप्स, हाथ के ब्रेसलेट, तीन जोड़ी पैर की पाजेब तथा 11000 नकद बरामद किए। थानाध्यक्ष ने बताया कि अंजुम के बंद घर की जानकारी आमिर ने सलीम को दी थी तथा उसे सावधान किया था कि अंजुम के घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं इसलिए घटना को अंजाम देने से पहले कैमरे की जड़ में मत आना। लेकिन आमिर स्वयं घर की रेकी करते समय कैमरे की जद में आ गया था। चोरी की घटना की जानकारी मिलने पर जब पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले तो उसमें आमिर का चेहरा दिखाई दिया था। जिसके आधार पर पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी थी। अब पुलिस में मामले का खुलासा करते हुए चोरी के माल समेत दोनों चोरों को पकड़कर सलाखों के पीछे बंद कर दिया है थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए दोनों चोर पूर्व में चोरी के कई मामलों में जेल जा चुके हैं और उन पर लगभग एक दर्जन आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.