राहत कार्य के लिये दिये गये सभी पास कल से होंगे निरस्त
रूद्रपुर। लाॅकडाउन के दौरान राहत सामग्री वितरण यह अन्य किसी राहत कार्य के लिए जारी किये गये पास अब कल 25 अप्रैल से निरस्त हो जायेंगे। ऐसे पास धारकों को अपने पास एसडीएम कार्यालय में जमा करने होंगे। अब राहत कार्यों के लिए संस्था या व्यक्ति को नये सिरे से पास उपजिलाधिकारी से प्राप्त करना होगा। दरअसल राहत कार्यों की आड़ में कई लोग पास का दुरूपयोग कर लाॅकडाउन और सामाजिक दूरी के नियमों की अनदेखी कर रहे थे। ऐसे मामले संज्ञान में आने के बाद प्रशासन ने अब इस पर सख्ती दिखाई है। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने तय किया है कि अब जिले में कोई भी संस्था या व्यक्ति सीधे किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की राहत सामग्री का वितरण नहीं करायेंगे। बल्कि राहत सामग्री का वितरण या राहत कार्य प्रशासन के समन्वय और सहयोग से सम्बंधित अधिकारियों की निगरानी में ही कर पायेंगे।