दिल्ली में फंसे बच्चों को वापस लाने पर
रूद्रपुर(उद संवाददाता)।भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री भारत भूषण चुघ ने लाॅकडाउन में 24 मार्च से दिल्ली में फंसे 23 छात्र-छात्राओं के रुद्रपुर सकुशल वापसी के लिए ऊधम सिंह नगर के जिला प्रशासन का आभार जताया। श्री चुघ ने बताया कि नवोदय विद्यालय के 23 बच्चों को दिल्ली से रुद्रपुर लाकर प्रशासन ने एक महान कार्य किया है। चुघ ने बताया कि कुछ बच्चों के अभिभावक उनके आवास पहुंचे उन्होंने पूरे मामले से अवगत करवाया कि विगत 9 अप्रैल से उन्होंने अनुमति देने हेतु प्रशासन को लिखा है परंतु बच्चे केरल से पहुंच कर 23 मार्च से दिल्ली में ही फंसे हैं। चुघ ने बताया कि उन्होंने पूरे मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल प्रशासन से वार्ता की बस उपलब्ध करवाई। बस के चालक सुमित कुमार सहित एस्काॅर्ट संजीव कुमार एवं अनीता वर्मा की जानकारी प्रशासन को दी। प्रशासन ने भी मामले को गंभीरता से लिया और मात्र 3 घण्टे में 1 बजे प्रशासन ने इसकी मंजूरी का पत्र एवं चालक सहित उनके स्कार्ट संजीव कुमार एवं अनीता यादव की मंजूरी का पत्र उनके व्हाट्सएप नम्बर पर भेजा और सूचित किया। 22 अप्र्रैल को सकुशल बच्चे रुद्रपुर पहुंच गये। अब वह सभी जांचों के उपरांत विद्यालय में ही क्वारन्टीन हैं। चुघ ने इस महान कार्य के लिए प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए उनके आग्रह को प्रशासन ने गम्भीरता से लिया इस कार्य में विद्यालय के प्रधानाचार्य सी.पी सिंह का भी सराहनीय सहयोग रहा। श्री चुघ ने कहा कि इस संकट काल में सरकार व जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से आम जन मानस के लिए कार्य कर रहा है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Next Post