स्वामित्व योजना से बदलेगी गांवों की तकदीरः पाण्डेय
काबीना मंत्री पाण्डे ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सुनी पीएम की बात
गूलरभोज(उद संवाददाता)। पंचायती राज दिवस के उपलक्ष्य में आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश भर के पंचायत प्रतिनिधियों से रूबरू हुए। इस दौरान उनका लाईव प्रसारण टीवी पर देखा गया। इस अवसर पर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री अरविंद पाण्डे ने जयनगर में ग्राम प्र्रधान दीपक पाल के निवास पर तमाम पंचायत प्रतिनिधियों के साथ पीएम नरेन्द्र मोदी का लाईव प्रसारण देखा। पीएम मोदी ने इस अवसर पर गांवों के लिए स्वामित्व योजना की घोषणा भी की साथ ही पंचायतों के कामों में भ्रष्टाचार रोकने और पारदर्शिता लाने के लिए ई ग्राम स्वराज्य पोर्टल और ऐप भी लाॅंच किया। जिसका पंचायती राज मंत्री अरविंद पाण्डे ने स्वागत करते हुए सराहना की। पंचायती राज मंत्री अरविंद पाण्डे ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज पंचायती राज दिवस पर पंचायत प्रतिनिधियों से रूबरू होकर उनमें नई उर्जा का संचार किया है। उन्होंने कहा कि आज गांवों की प्राॅपर्टी का लेखा जोखा के लिए ‘स्वामित्व योजना’ का ऐलान करके पीएम मोदी ने गांवों को नई दिशा देने का काम किया है। कहा कि इस महत्वांकाक्षी योजना से अब ग्रामीणों को बैंकों से लोन लेना आसान होगा। अब भूमि का प्रमाणपत्र जारी होने से संपत्ति के जरिए लोन लिया जा सकेगा। इस योजना के जरिए गांवों में सामाजिक जीवन में बड़ा सुधार आयेगा इस योजना को उत्तराखण्ड में भी लागू किया गया है यह उत्तराखण्ड के लिए गौरव की बात है। श्री पाण्डे ने कहा कि पंचायतों के कामों में भ्रष्टाचार रोकने और पारदर्शिता लाने के लिए ई ग्राम स्वराज्य पोर्टल और ऐप भी आज पीएम मोदी ने लाॅंच किया है। इस ऐप और पोर्टल के जरिए किसी भी पंचायत को जारी किए गए फंड और उसके इस्तेमाल की पूरी जानकारी मिल सकेगी। यह पोर्टल ग्रामीण स्तर पर भ्रष्टाचार के सफाये में मददगार साबित होगा। इस अवसर पर भाजपा नेता अनादी रंजन, शिक्षा मंत्री के प्रतिनिधि गोपी सागर, प्रवीन सिंह, दीपक पाल, प्रेम सिंह, कुलदीप सिंह, कृष्णा सिंह, शत्रुघन सिंह, अखिलेश कुमार ओझा, चन्द्रभान सिंह, सुकोमल मण्डल, कन्हई सिंह,दीपक हजगोला, सुखवंत सिंह, नारायण साहा, गिरधर सिंह कार्की, महेश चन्द्र पनेरू, मदन सिंह, रघुवीर भण्डारी, बसंत सिंह, संजय सिंह, जगदीप सिंह, समर बहादुर सिंह, राजन सिंह आदि मौजूद थे।