21 हजार के पार कोरोना मरीज

0

21 हजार के पार कोरोना मरीज
नई दिल्ली(उद ब्यूरो)।देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब इस महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या 21 हजार पार हो गई है। मंत्रालय के मुताबिक, अबतक 21393 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 681 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि 4258 लोग ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में 269, मध्य प्रदेश में 80, गुजरात में 103, दिल्ली में 48, तमिलनाडु में 18, तेलंगाना में 23, आंध्र प्रदेश में 24, कर्नाटक में 17, उत्तर प्रदेश में 21, पंजाब में 16, पश्चिम बंगाल में 15, राजस्थान में 27, जम्मू-कश्मीर में 5, हरियाणा में 3, केरल में 3, झारखंड में 3, बिहार में 2, असम, हिमाचल प्रदेश, मेघालय और ओडिशा में एक-एक मौत हुई है। देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां संक्रमित मरीजों की संख्या 5652 है। इसके बाद दूसरे नंबर पर गुजरात है, जहां 2407 मामले हैं। तीसरे नंबर पर राजधानी दिल्ली में 2248 मामले, राज्यस्थान में 1890 मामले, तमिलनाडु में 1629, मध्य प्रदेश में 1592, उत्तर प्रदेश में 1449, तेलंगाना में 945, आंध्र प्रदेश में 813 और केरल में 438 मामले हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 49 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से 19 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 18 की गुजरात में, चार की मध्य प्रदेश में, तीन की पश्चिम बंगाल में, दो की आंध्र प्रदेश में तथा तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और झारखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। संक्रमण के कारण देश में कुल 652 लोगों की मौत हुई है जिनमें सर्वाधिक 251 लोगों की मौत महाराष्ट्र  में, 95 लोगों की मौत गुजरात में, 80 लोगों की मौत मध्य प्रदेश में, 47 की मौत दिल्ली में, 25 की मौत राजस्थान में, 24 की मौत आंध्र प्रदेश में , 23 लोगों की मौत तेलंगाना में और उत्तर प्रदेश में 21 लोगों की मौत हुई है। वहीं, तमिलनाडु में 18, कर्नाटक में17, पंजाब में 16, पश्चिम बंगाल में 15, जम्मू कश्मीर में पांच, केरल, झारखंड और हरियाणा में तीन-तीन, बिहार में दो, मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मरीज की मौत हुयी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.