अनुमति के बाद खुलीं इलेक्ट्रिकल्स और स्टेशनरी की दुकानें

0

अनुमति के बाद खुलीं इलेक्ट्रिकल्स और स्टेशनरी की दुकानें
काशीपुर(उद संवाददाता)। प्रशासन के निर्देश पर आज इलेक्ट्रिकल्स व स्टेशनरी की दुकानें खोली गई। प्रशासन ने साफ किया कि दुकानों से खरीदारी करते हुए एहतियात बरता जाए। कोताही पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी। लॉक डाउन के दौरान प्रशासन द्वारा दी जा रही लगभग 6 घंटों की ढील में आज मेडिकल स्टोर ,सब्जी, दूध किराना के अलावा इलेक्ट्रिकल्स व स्टेशनरी की दुकानें भी खुली देखी गई। दुकानों के खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली है। लॉक डाउन के कारण स्कूली बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन चल रही है परीक्षाएं भी निकट है ऐसे में स्टेशनरी की दुकानें बंद होने के कारण स्कूली बच्चों के समक्ष संकट पैदा हो गया था। लंबे समय बाद स्टेशनरी की दुकानें खुली तो बच्चों ने राहत की सांस ली। इसी तरह गर्मी के बढ़ते वेग को देखते हुए सरकार ने इलेक्ट्रिकल्स की दुकानों को खोलने की छूट दी है ताकि लोग पंखा एसी कूलर आदि खरीद सकें। दुकानों को खोलने के आदेश पारित करते हुए सरकार की गाइडलाइन में साफ है कि यदि व्यापार करते हुए सोशल डिस्टेंस को नजरअंदाज किया गया तो अमुख लोगों के िखलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.