सीपीयू कर्मी ने ब्लड देकर महिला की बचाई जान

0

रूद्रपुर(उद संवाददाता)। लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मदद के लिए सीपीयू कर्मी देवदूत साबित हो रहे हैं। जरूरतमंदों को राशन, भोजन एवं अन्य आवश्यक वस्तुयें प्रदान करने के साथ साथ अब सीपीयू ने अस्पताल में भर्ती एक महिला के लिए खून देकर सेवा और सहयोग की मिसाल पेश की है। दरअसल प्रसव पीड़ा के चलते गदरपुर निवासी बाबू लाल की पत्नी सरिता को अग्रसेन अस्पताल भर्ती कराया गया था, जहां उसकी हालत बिगड़ गयी। चिकित्सकों ने तुरंत ए पॉजिटीव रक्त की व्यवस्था करने को कहा। महिला के पति को कुछ समय नहीं आ रहा, इसी बीच वह खून की व्यवस्था करने के लिए जा रहा था तभी उसकी मुलाकात डीडी चौक पर ड्यूटी कर रहे सीपीयू कर्मियों से हो गयी। उसकी उदासी देखकर सीपीयू कर्मियों ने पूछा तो उसने अपनी व्यथा बयां की। जिस पर तुरंत ही सीपीयू कर्मी रक्तदान के लिए तैयार हो गये और ब्लड बैंक पहुंचकर वहां सीपीयू कर्मी मनमोहन पटवाल ने रक्तदान कर पीड़ित को राहत पहुंचायी। सीपीयू कर्मी के इस सहयोग पर पीड़ित परिवार ने उनका आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.