देखिए विडियो-धू-धू कर जल उठा गेंहू का खेत, ट्रैक्टर-ट्राली सहित लाखों की फसल जली

0

लालपुर(उद संवाददाता)। गेंहूू की फसल के खेत में आज दोपहर आग लग गई। देखते ही देखते लाखों रूपये की फसल सहित ट्रैक्टर-ट्राली जल गया।


सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की टीम तो पहुंच गई लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था। जानकारी के अनुसार लालपुर के निकट ग्राम इन्दरपुर में रामायण प्रसाद द्विवेदी का 5 एकड़ का खेत है। जिसे गांव के ही ब्रम्हप्रकाश पुत्र इन्द्रासन सिंह ने ठेके पर ले रखा है और उसमें गेहूं की फसल लगाई हुई थी। बताया जाता है कि आज कम्बाईन द्वारा गेंहू की फसल को काटा जा रहा था।

दोपहर में अचानक खेत में आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे खेत में फैल गई और गेहूं की फसल धू-धू कर जलने लगी। इस दौरान गेहूं की फसल से भरी हुई ट्राली और ट्रैक्टर भी जल गया। आग की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गये और आग को बुझाने का काम शुरू कर दिया।

आग आस-पास के खेतो में न पहुंचे इसके लिये ग्रामीणों द्वारा हैरो चलाकर खेत को जोत दिया गया। जिसके चलते आग उक्त खेत तक ही सिमट गई। सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक आग पर काफी हद तक काबू पाया जा चुका था। बताया जाता है कि खेत के ऊपर से गुजर रही विद्युत हाईटेन्शन की तार में किसी पक्षी के टकराने से उठी चिंगारी की वजह से लगी थी। आग लगने की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला और किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनिल चौहान भी अग्निकांड स्थल पर पहुंचे और अग्निकाण्ड में हुये नुकसान की जानकारी ली।

इस दौरान विधायक शुक्ला ने जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल से दूरभाष पर बात की और क्षेत्र में कटाई के चलते विद्युत आपूर्ति बन्द न किये जाने पर नाराजगी भी जताई। जिस पर जिलाधिकारी श्री खैरवाल ने विद्युत विभाग की लापरवाही होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.