कांग्रेस नेता पनेरू ने विधायक शुक्ला पर साधा निशाना

कहा-किच्छा की समस्याओं के निराकरण में विफल रहे हैं शुक्ला

0

किच्छा(उद संवाददाता)। कांग्रेस प्रदेश महामंत्री हरीश पनेरु ने किच्छा विधायक राजेश शुक्ला से कहा है कि यह समय राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोपों का नहीं है बल्कि किच्छा क्षेत्र के भूखे प्यासे झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों की सेवा करने का है तथा उनको हो रही परेशानियों से निजात दिलाने का है। ऐसे समय में जब कोरोना महामारी से पूरा विश्व वह भारत देश जूझ रहा हो ऐसे समय में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप लगाना विधायक को शोभा नहीं देता। इससे क्षेत्रीय जनता का मनोबल टूटता है । श्री पनेरु ने कहा कि इस समय पर विधायक शुक्ला फेसबुक पर बार-बार लाइव आकर राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं कि मेडिकल काॅलेज रुद्रपुर के निर्माण में कांग्रेस के लोगों ने पैसा नहीं दिया। पनेरु ने याद दिलाया कि यह पंडित नारायण दत्त तिवारी की सोच थी कि हल्द्वानी मेडिकल काॅलेज मात्र 30 किलोमीटर दूर होने के बावजूद उन्होंने अपने साहस और कद के अनुरूप रुद्रपुर में भी मेडिकल काॅलेज की स्वीकृति दी। उसे भुलाना ठीक नहीं होगा।आज रुद्रपुर व पूरे उत्तराखंड में जो भी विकास हुआ है उसका श्रेय पंडित नारायण दत्त तिवारी को जाता है। श्री पनेरु ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला किच्छा की कई समस्याओं का निराकरण कराने में असफल रहे हैं। किच्छा से राष्ट्रीय स्तर लाॅ काॅलेज चला गया यह विधायक शुक्ला की असफलता है। इसके साथ साथ किच्छा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 200 बेड का अस्पताल,शिक्षा में उच्च स्तर की लैब, रपटा पुल का निर्माण, अटरिया शांतिपुरी रोड का निर्माण ,लेफ्ट पाहा नहर का निर्माण, डिग्री काॅलेज के भवन का निर्माण,बस अîóे का निर्माण,एसडीएम कार्यालय का निर्माण सहित अनेकों समस्याएं किच्छा विधानसभा में हैं जिनका जिनका निराकरण कराने में विधायक शुक्ला असफल रहे हैं। पनेरु ने कहा कि किच्छा विधायक बार-बार एसडीएम किच्छा की तैनाती का  झूठा श्रेय लेने की कोशिश करते हैं जबकि उनके द्वारा लगातार 1 महीने तक किच्छा में एसडीएम बैठाने के लिए आंदोलन किया गया उसके बाद खंड मुख्यमंत्री खंडूरी सहित अनेकों मंत्रियों का जोरदार विरोध किया उसके बाद कांग्रेस शासन में हरीश रावत के किच्छा आगमन पर स्वयं उन्होंने किच्छा में एसडीएम बैठाने की घोषणा करवाई जिसके परिणाम स्वरूप किच्छा में एसडीएम की नियुक्ति हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.