सामिया लेक सिटी काॅलोनी में चला डेंगू विरोधी फाॅगिंग अभियान
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। नगर में मच्छरों के बढ़ते आतंक से आजिज आयी आम जनता नें अपने स्तर पर ही फाॅगिंग करना प्रारम्भ कर दिया है।आज काशीपुर रोड पर स्थित सामिया लेक सिटी काॅलोनी में सोसायटी अध्यक्ष एडवोकेट कुंदन सिंह राठौर के नेतृत्व में युवा समाज सेवी सुशील गाबा एवं सोसायटी सदस्यों नें काॅलोनी के आधे भाग में फाॅगिंग की। सामिया लेक सिटी काॅलोनी के सोसायटी अध्यक्ष एडवोकेट कुंदन सिंह राठौर नें कहा कि सोसाईटी में लगभग 600 परिवार निवासरत है। अब ग्रीष्म काल के आगमन के साथ ही काॅलोनी में मच्छरों की रोकथाम कर डेंगू जैसे रोगांे से बचाव के लिये युवा समाजसेवी सुशील गाबा सहित समस्त सोसायटी सदस्यों के सहयोग से आज काॅलोनी के आधे भाग में फाॅगिंग अभियान चलाया गया है। यह काॅलोनी बहुत बड़े क्षेत्र में होनें के कारण कल भी अभियान जारी रहेगा। युवा समाजसेवी सुशील गाबा नें कहा कि हम सबको डेंगू की रोकथाम के लिये कमर कस लेनी चाहिये। पूरे रूद्रपुर में सर्वप्रथम सामिया लेक सिटी सोसायटी नें डेंगू विरोधी अभियान प्रारम्भ करनें की पहल की, जिसकी लिये सामिया सोसायटी बधाई की पात्र है। उनके द्वारा जो भी सहयोग बन पड़ेगा, वह समाज को अर्पित करेंगें। इस दौरान विकास कक्कड़, रवि वर्मा, विनेश चैघरी, ओंकार सिंह ढिल्लों, नरेन्द्र गुप्ता, विद्युत भट्टाचार्य, प्रांजल सिंह, अजीत शर्मा आदि मौजूद थे।