दिल्ली से दंपत्ति और बच्चे को गुपचुप तरीके से ले आया एंबुलेंस चालक
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, चारों को किया आईसोलेट
काशीपुर(उद सवाददाता)। कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान जारी सरकार के निर्देशों की अवहेलना करते हुए एंबुलेंस चालक दंपति और उसके 3 वर्षीय वर्षीय पुत्र को दिल्ली से गुपचुप तरीके से काशीपुर ले आया। दो दिन बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब तीनों का परीक्षण किया तो बच्चा बुखार से ग्रसित पाया गया। तीनों को राजकीय चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही एंबुलेंस चालक को भी आज एहतियातन आइसोलेट कर दिया गया है। जांच के लिए सभी चारों के सैंपल भेजे जा रहे हैं। मामले की जानकारी देते हुए कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि बीते 16 अप्रैल को कृष्णा हाॅस्पिटल का एंबुलेंस चालक अशोक निवासी सुभाष नगर श्याम नारायण दीक्षित नामक मरीज को उपचार के लिए दिल्ली लेकर निकला। मरीज के साथ सुशील दीक्षित उसके पिता योगेश दीक्षित के अलावा मोहल्ला बांसफोड़ान निवासी अलीजान भी एंबुलेंस में सवार थे। बताया गया कि प्रशासन की ओर से सभी के पास निर्गत किए गए थे। कोतवाल ने बताया कि दिल्ली के रोहिणी इलाके में अलीजान की ससुराल है उसकी पत्नी अपने 3 वर्षीय बच्चे के साथ बीते 20 मार्च से वहीं पर थी। कोतवाल ने बताया कि मरीज व तीमारदारों को दिल्ली के अस्पताल में छोड़ने के बाद एंबुलेंस चालक अशोक ने अलीजान के साथ सुल्तानपुर रोहिणी नई दिल्ली की ओर रुख किया। वहां से उसने अलीजान की पत्नी व उसके दूध मुंहे बच्चे को एंबुलेंस में लिया और 16 अप्रैल की शाम उन्हें काशीपुर छोड़ दिया। मोहल्ले में सुगबुगाहट शुरू हुई तो अलीजान ने दो दिन बाद इसकी जानकारी नगर आयुक्त व स्वास्थ्य विभाग की टीम को को दी। स्वास्थ्य विभाग की टीम को जैसे ही इसका पता चला वह तत्काल अलीजान के घर पहुंच गई। परीक्षण के दौरान उसका 3 वर्षीय पुत्र बुखार से पीड़ित पाया गया। हरकत में आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अलीजान के मकान को पूरी तरह कोरंटीन करते हुए तीनों को एहतियातन राजकीय चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराते हुए सैंपल जांच के लिए भेज दिए। उधर पुलिस को इस पूरे प्रकरण की भनक लगने पर उसने अलीजान तथा एंबुलेंस चालक अशोक के खिलाफ धारा 188/269 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए आज एंबुलेंस चालक अशोक को भी कोतवाली तलब कर उसे आइसोलेट कर दिया गया। कोतवाल ने बताया कि सभी चारों अब तक कहां और किसके किसके संपर्क में रहे इसकी सघन पड़ताल की जा रही है।
क्वारंटीन में घर से निकलने पर दो के खिलाफ मुकदमा
काशीपुर। मेडिकल टीम द्वारा कुंडेश्वरी क्षेत्र में होम क्वारंटीन किए गए दो लोगों ने कानून का उल्लंघन करते हुए घर से बाहर का रुख कर लिया। पुलिस को जब इसका पता चला तो उसने दोनों को तत्परता दिखाते दबोचकर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने के बाद उन्हें बाजपुर रोड स्थित आईआईएम के एकांतवास सुविधा केंद्र भेज दिया। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि बीते 15 अप्रैल को मेडिकल टीम ने भीम नगर कुंडेश्वरी निवासी हरभजन उर्फ पप्पू तथा गुरनाम सिंह नामक दो लोगों को होम क्वारंटीन किया था। बताया गया कि दोनों आंख में धूल झोंक कर बाहर मटरगश्ती करने लगे। पुलिस को जब इसका पता चला तो उसने महामारी कानून से खिलवाड़ करने के आरोप में दोनों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करते हुए उन्हें 14 दिनों के लिए बाजपुर रोड स्थित एकांतवास सुविधा केंद्र रवाना कर दिया।
अब तक 80 लोगों के सैंपल जांच को भेजे
काशीपुर(उद संवाददाता)। कोरोना के नोडल अधिकारी डाॅ अमरजीत सिंह ने बताया कि लाॅक डाउन के बाद से अब तक कुल 80 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि आज भी 10 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बाजपुर रोड स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान में बनाए गए एकांतवास सुविधा केंद्र में 60 लोग रखे गए हैं जबकि मेन मार्केट स्थित गोविंद बल्लभ पंत इंटर काॅलेज के कोरोंटीन सेंटर में कुल 13 लोगों को भर्ती कराया गया है।