सब्जी उत्पादकों ने फैंकी सब्जियां,हंगामा
बिना पास मण्डी के अंदर जाने से रोकने पर भड़के सब्जी उत्पादक
खटीमा( उदसंवाददाता)। कृषि मंडी समिति द्वारा बिना पास के अंदर जाने से रोके जाने से नाराज सब्जी उत्पादकों ने अपनी सब्जियां मंडी गेट पर फेंक कर विरोध जताया। जिससे अफरा तफरी मच गई। हालांकि, उप जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंच कर मामले का पटाक्षेप किया। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह उत्तर प्रदेश के जिला पीलीभीत क्षेत्र के सब्जी उत्पादक सब्जियों की गाड़ी लेकर खटीमा मंडी पहुँचे। लेकिन मंडी समिति प्रशासन ने उन्हें पास दिखाकर ही मंडी के अंदर जाने को कहा। किन्तु इन सब्जी उत्पादकों के पास पास नहीं थे। लिहाजा मंडी समिति कर्मचारियों ने उन्हें रोक दिया। जिस पर सब्जी उत्पादक बिफर गए और हंगामा खड़ा कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी सब्जियां मंडी गेट पर फेंक कर विरोध जताया। सूचना पर उप जिलाधिकारी निर्मला बिष्ट मौके पर पहुंची और पूरे मामले को संज्ञान लिया।एसडीएम ने मंडी समिति अधिकारियों व मंडी आढ़तियों के बीच एक संयुक्त बैठक की। जिसमें तय किया गया कि आवागमन के लिए मंडी के दोनों गेट खोल दिए जाएंगे। जिसमें एक गेट से आना होगा तथा दूसरे गेट से जाना होगा। जिससे मंडी स्थल पर भीड़ ना लग सके। एसडीएम ने आरटीओ को निर्देश दिये कि जिन किसानों की सब्जी मंडी में आती है उनका नाम लिखकर मंडी समिति सचिव को दें ताकि मंडी समिति उनका पास पास जारी कर सके। उन्होंने सब्जी उत्पादकों को आश्वस्त किया कि किसी की सब्जी उत्पादकों की सब्जी को खराब नहीं होने दिया जायेगा। इस दौरान उप जिलाधिकारी ने किसानों, आढ़तियों और सब्जी उत्पादकों से मंडी स्थल पर भीड़ न लगाने की अपील की। साथ ही सबसे लाॅकडाउन का पालन करने को भी कहा।बैठक में मंडी अध्यक्ष पप्पू अली, संदीप बत्रा, हनीफ, संजीव गुप्ता, बबलू, ताहिर, शकील, राम जन्म, जफर, दीनदयाल, मुस्ताक अली आदि लोग शामिल थे।