कोरोना वायरस को साम्प्रदायिक वायरस न बनायेंःमौलाना रिजवी
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। उत्तराखण्ड उलेमा कौन्सिल के अध्यक्ष अमीरे शरीअज उत्तराखड एवं पूर्व अध्यक्ष, उत्तराखण्ड मदरसा बोर्ड व हज कमेटी मौलाना जाहिद रजा रिजवी ने प्रेस को जारी बयान में कहा है कि इस वक्त हमारा एक नाजुक दौर से गुजर रहा है। कोरोना वायरस जैसी भयानक बीमारी ने दुनिया भर के विभिन्न देशांे के साथ हमारे देश को भी अपनी चपेट में ले लिया है। ऐसे हालात में भारत सरकार इस भंयकर बीमारी से हमे बचाने के लिये हर संभव प्रयास कर रही है विशेष तौर पर पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लोग अपनी जान पर खेलकर समाज और पूरी मानवता को बचाने मे लगे हुऐ है। उनका ये कार्य सराहनीय है। ऐसे समय में देष के विभिन्न हिस्सो से पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लोगो से साथ कुछ आसामाजिक और जाहिलांे द्वारा की जा रही बदतमीजी और अमानवीय व्यवहार की खबरें आ रही है जो बेहद शर्मनाक और निन्दनीय है। जबकि ऐसा करने वाले चन्द मुठ्ठी भर जाहिल ही हंै पर वो पूरे समाज के दामन पर घिनौना दाग लगाने का काम कर रहे हैं। ये मुल्क हमारा है और इसकी आजादी के लिये हमारे बुजुर्गों ने अपना लहु बहाया है इसलिये इसकी हिफाजत करना भी हमारी जिम्मेदारी है। कुराने पाक मे है ‘जिसने एक इंसान की जान बचाई, उसने पूरी मानवता को बचाया’ इसलिये इस मुश्किल वक्त में अपनी जान की परवाह किये बिना मानवता की रक्षा कर रहे सभी डाक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और पुलिस प्रशासन का शुक्रिया अदा किया जाना चाहिए उन पर फूल बरसाना चाहिए। मौलाना रिजवी ने मुस्लिम समाज से अपील की है कि आपकी नादानी से कुछ आसामाजिक तत्व कोरोना वायरस को साम्प्रदायिक वायरस बनानेे में लगे हैं। सामुहिक प्रयासो से कोरोना वायरस तो खत्म हो जायेगा लेकिन इस देष में अगर साम्प्रदायिक वायरस फैल गया तो मुल्क के लिये ये एक बड़ा नुकसान होगा जिसकी भरपाई मुमकिन नही है। मौलाना रिजवी ने मुस्लिम उलेमा तमाम दरगाहों के सज्जादगान और मस्जिदों के इमामो से पुरजोर अपील की है कि वो अपने मानने वालो को संदेश दें कि कोरोना वायरस के खात्मे के लिये सरकार, जिला प्रशासन का पूरा सहयोग करें। लाॅक डाउन का पालन करें सरकार की गाइड लाइन को अपनायंे। रमजान मे रोजा नमाज तरावीह अपने घरों में अदा करंे। अपने देश की हिफाजत और खशहाली, कोरोना वायरस से छुटकारे और पूरी मावनता की सुरक्षा के लिये दुआ करें।