बड़ी खबर-उत्तराखंड में कोरोना के दो और मामले, कुल हुए 42

0

देहरादून(उद संवाददाता)। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ता बढ़ता जा रहा है। बीती शाम तीन मामले सामने आने के बाद आज दो और केस मिलने की जानकारी सामने आयी है। अब एक महिला और एक श्रमिक कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। बताया जाता है कि महिला जमाती की पत्नी है, उसका पति निजामुददीन स्थित मकरज में हुए जलसे से लौटा था। पति पहले ही संक्रमित पाया जा चुका है। दूसरा संक्रमित मरीज पेशे से मजदूर है और मूलरूप से हाथरस का रहने वाला है। वह यहां अपने साथियों संग क्वारंटाइन है। 15 अप्रैल को उसी तबीयत खराब हुई थी। 16 घंटे के अंतराल में उत्तराखंड में पांच कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने से सरकार की चिंता बढ़ गई है। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित 42 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें नौ लोग ठीक हो चुके हैं। इससे पहले शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के तीन मामले सामने आये थे। इनमें सैन्य अस्पताल की महिला चिकित्सक, एक जमाती और नौ महीने का एक बच्चा शामिल हैं। डाक्टर और बच्चा देहरादून जिले से हैं, जबकि जमाती उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले का निवासी है। डाॅक्टर के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है। शुक्रवार को प्रदेश में 202 सैंपलों की जांच रिपोर्ट मिली थी। इनमें 199 मामलों में जांच रिपोर्ट निगेटिव और तीन की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई। इनमें शामिल सैन्य अस्पताल की महिला चिकित्सक इसी महीने 10 अप्रैल को लखनऊ से लौटी थीं। वह मार्च में लखनऊ में आयोजित एक प्रशिक्षण में भाग लेने गई थीं। इस प्रशिक्षण में लगभग 40 डाक्टरों ने भाग लिया था। आशंका जताई जा रही है कि संभवतः वह वहां किसी संक्रमित के संपर्क में आई हों। संक्रमित डाक्टर के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए लखनऊ में सेना के अफसरों से संपर्क साधा गया है। जिला प्रशासन की टीम शनिवार को डाक्टर की आवासीय कालोनी जाकर हालात का जायजा लेगी। कोरोना के कारण पाबंद की गई भगत सिंह काॅलोनी निवासी इस बच्चे का पिता पहले ही संक्रमित पाया जा चुका है। वहीं, गढ़ी कैंट स्थित मिलिट्री अस्पताल में तैनात एक महिला चिकित्सक और उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वह 20 मार्च को जमात में शामिल होने नैनीताल आया था और 24 मार्च से यहां मस्जिद में क्वारंटाइन था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.