बनभूलपुरा का डीएम और एसएसपी ने किया निरीक्षण
हल्द्वानी। कफ्र्यूग्रस्त बनभूलपुरा इलाके में आज जिलाधिकारी सविन बंसल,एसएसपी सुनील कुमार मीणा और एसडीएम विवेक राय ने अधिकारियों के साथ दौरा किया। डीएम सविन बंसल ने बनभुलपूरा की स्थिति का जायजा लेते हुए बताया कि बनभूलपुरा में मोबाइल एम्बुलेंस भी तैनात की गई है। राशन और दूध का सामान प्रशासन द्वारा बांटा जा रहा है। कफ्र्यू का पालन सख्ती से कराया जा रहा है। क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और बेहतर किया जा रहा है। डीएम ने कहा कि जिले में किसी को दिक्कत नही होने दी जाएगी। बनभूलपुरा क्षेत्र में पुलिस और आरएएफ मुस्तैद है। इससे पूर्व गत देर सांय जिलाधिकारी सविन बंसल ने शिविर कार्यालय में वनभूलपुरा क्षेत्र मे दी जा रही सुविधाआंे की समीक्षा की। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की जो 25 टीमें कार्य रही है उनके साथ अनिवार्य रूप से आशा, एएनएम को रखा जाए। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भारती राणा को निर्देश दिये कि वह सभी एएनएम व आशाओं को खांसी व बुखार की दवाइयां वितरण हेतु उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि गर्मी बढ रही है ऐसे मे डायरिया की सम्भावना को भी नकारा नही जा सकता। ऐसे में आशा व एएनएम के माध्यम से ओआरएस घोल के पैकेट तथा डायरिया की दवा भी प्रभावित लोगों को वितरित करायें इसके साथ ही यह सभी स्वास्थ्य कर्मी लोगोें को सोशल डिस्टैंस के बारे मे बतायें। उन्होने कहा कि बनभूलपुरा क्षेत्र में मेडिकल सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल मेडिकल वैन भी रखी जाए तथा दवाईयोें का वितरण मोबाइल मेडिकल वैन के माध्यम से भी किया जाए।उन्होने नगर आयुक्त सीएस मर्ताेलया से कहा कि वह बनभूलपुरा क्षेत्र के सभी वार्डाे में सेनिटाइजेशन एवं सफाई का कार्य नियमित तौर पर करायें। उन्होने कहा कि मेडिकल इमरजंैसी में बीमार व्यक्ति को तुरन्त पास जारी किया जाए ताकि उसको तेजी के साथ स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा सके तथा उसका जीवन बचाय जा सके। श्री बंसल ने जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन से कहा कि प्रभावित क्षेत्र में ,खाद्य व राशन की आपूर्ति के साथ ही गैस की आपूर्ति भी बढाई जाए। उन्होने अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव से पुलिस फोर्स व्यवस्था बनाये रखते हुये फायर बिग्रेड के वाहनो को भी रखा जाए ताकि आपातकाल में फायर बिग्रेड का भी इस्तेमाल किया जा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, जोनल मजिस्टेट जीवन सिह नगन्याल, सीएमओ डा0 भारती राणा, एसीएमओ डा0 रश्मि पंत,डा0 तरूण कुमार टम्टा, सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह, उपजिलाधिकारी विवेक राय व अन्य अधिकारी मौजूद थे।