शान से मना 70वां गणतंत्र दिवस

0

देहरादून/रूद्रपुर। 70वें गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तराखंड देशभत्तिफ के रंग में नजर आया। यहां स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरियां निकाली। इस दौरान आकर्षक झांकियां भी निकाली गई। चारों ओर ‘भारत माता’ की जय के नारे गूंज उठे। वहीं राजधानी के परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने ध्वजा रोहण किया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने परेड की सलामी। इस दौरान विभागों की कई आकर्षक झाकियां भी प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर राज्यपाल ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सम्मानित किया। इससे पहले राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने राजभवन में तिरंगा फहराया। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के विकास की कामना की और जनता से संविधान का सम्मान करने की अपील की। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी सीएम आवास में ध्वजा रोहण किया। उन्होंने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। वीं भाजपा प्रदेश मुख्यालय में भी 70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ,प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट समेत अनेक पदाधकारियों ने शिरकत की। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश मुख्यालय देहरादून में ध्वजारोहण के उपरान्त प्रदेश कांग्रेस डाटा विश्लेषण विभाग के प्रदेश कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस उपायध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, जोत सिंह बिष्ट, मथुरादत्त जोशी समेत अनेक कांग्रेस जन उपस्थित थे। रुद्रपुर- देश का 70वां गणतन्त्र दिवस जनपदभर में धूमधाम से हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर पुलिस लाईन प्रांगण में आयोजित हुए जहां पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद के प्रभारी मंत्री मदन कौशिक द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया व पुलिस परेड की सलामी ली गई। इस अवसर पर श्री कौशिक ने प्रदेशवासियों व जनपद वासियों को 70वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होेने नागरिको से उन्नत राष्ट्र के निर्माण हेतु आपसी तालमेल के साथ पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने का आ“वान किया। उन्होने कहा प्रत्येक नागरिक को अपने अधिकारो के साथ ही कर्तव्यो के प्रति संवेदनशील होकर कार्य करना होगा ताकि राष्ट्र उन्नति की ओर तेजी से अग्रसर हो सके। श्री कौशिक ने कहा हमारे देश ने इन 70 वर्षो मे उन्नति व प्रगति की तरफ कदम बढाये है। उन्होने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे देश चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है। उन्होने कहा किसानो की आय दोगुना करने के लिए राज्य सरकार द्वारा किसानो को इंट्रिगेटेड फार्मिग की ओर जागरूक किया जा रहा है। उन्होने कहा राज्य मे अनेक योजनाए जनता के हित को देखते हुए प्रारम्भ की गई है जिसमे भारत सरकार की आयुष्मान योजना के साथ-साथ प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सभी लोगो को आच्छादित करने हेतु अटल आयुष्मान योजना प्रारम्भ की गई है ताकि सभी लोगो का वर्ष मे 05 लाख तक का निःशुल्क ईलाज कराया जा सके। उन्होने कहा सामान्य वर्ग के लोगो हेतु 10 प्रतिशत आरक्षण राज्य सरकार द्वारा भी प्रारम्भ किया जा रहा है। उन्होने कहा राज्य मे आर्थिक क्षमता बढाने व रोजगार देने के कार्य किये जा रहे है। उन्होने कहा स्वयं सहायता समूहो को सशत्तफ बनाने के लिए निःशुल्क ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इस अवसर पर परेड के साथ-साथ विभिन्न विकास विभागो द्वारा झांकियो का प्रर्दशन किया गया जिसमे प्रथम स्थान ग्राम्य विकास विभाग, द्वितीय स्थान कृषि विभाग व तृतीय स्थान मनरेगा की झांकियो को दिया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित सरस्वती देवी, प्रीत कौर व दर्शन सिंह को शांल उठाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। प्रभारी मंत्री श्री कौशिक द्वारा मा0 मुख्यमंत्रीजी की पहल पर अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल को जनपद मे उत्कृष्ठ कार्य करने हेतु, मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित को अल्मोडा कोसी के पुर्नजीवित करने व संयुत्तफ मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना को रानीखेत के सरकारी विद्यालयो को आगे बढाने हेतु स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार, जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलिंदरजीत सिंह, सीडीओ मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह चैहान, पुलिस अधिकारियों सहित अन्य लोग उपस्थित थे।वहीं पूर्व काबीना मंत्री तिलकराज बेहड़ की अगुवाई में कांग्रेस के तमाम पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह चैक पर गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया। श्री बेहड़ ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया जिसके बाद राष्ट्रीय गान गाया गया। श्री बेहड़ ने सभी कार्यकर्ताओं से देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निष्ठा से निर्वहन करने के साथ ही उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता आपसी मतभेद भुलाकर संगठन के हित में कार्य करें। इस दौरान जगदीश तनेजा, हिमांशु गाबा, मीना शर्मा, अनिल शर्मा, सुरेश गौरी, सुशील गाबा, रमेश कालरा, संजय जुनेजा, इंद्रजीत सिंह, साबिर अहमद, उमर अली, सौरभ चिलाना, पुरूषोत्तम अरोरा, पवन वर्मा, बाबू खान, सोनू खान, हरबंस ठुकराल, उमर अली, खतीक खां, हरभजन विर्क, सुहेल अहमद, प्रदीप रस्तोगी, नदीम खान, निशांत शाही, राजवीर राठौर, सीमा सिंह, नीलिमा विश्वास, प्रीती साना, बबिता बैरागी, मदन लाल, कालीचरन, कामरान, राजकुमार भुड्डी, मोहन खेड़ा, पंकज मेलकानी, इंद्रपाल सिंह,परवेज कुरेशी, योगेंद्र आर्य,मान सिंह, हरनाम सिंह,राजवीर राठौर, ममता नारंग, बाबू अहमद मंसूरी, अमनदीप, रामधारी, नंदलाल प्रसाद सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।

गणतंत्र दिवस पर खुली जेल से रिहा हुआ कैदी

सितारगंज। गणतंत्र दिवस के अवसर पर खुली जेल का एक कैदी रिहा हो गया। राज्यपाल ने कैदी की दया याचिका पर आजादी की मुहर लगा दी थी। जिसके बाद शनिवार को उसे जेल प्रशासन रिहा कर दिया। जेल प्रशासन ने हत्या में दोषसिद्ध 14 साल की सजा काट चुके 74 कैदियों की रिहाई के लिए उच्चाधिकारियो से पत्रचार किया था। इन कैदियों में 60 साल से अधिक उम्र के लगभग 15 कैदी थे। जिनकी सुनवाई आईजी कार्यालय के बाद कमेटी के समक्ष हुई। राज्यपाल ने इन कैदियों में गदरपुर के चितरंजनपुर निवासी रंजन सरकार पुत्र तरंग सरकार की रिहाई के आदेश दिए। रंजन सरकार खुली जेल का कैदी था। उस पर हत्या का दोषसिद्ध हुआ था। पिछले दस साल से रंजन खुली जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा था। उसने राज्यपाल के यहां दया याचिका लगा रखी थी। शनिवार को उसे गणतंत्र दिवस के अवसर पर आजाद कर दिया। जिसके बाद आजादी की आस में 14 साल की सजा काट चुके 73 कैदी रह जायंगे। सेंट्रल जेल की प्रभारी अधीक्षक निर्मला बिष्ट ने बताया कि गदरपुर के रंजन सरकार कैदी को 26 जनवरी के अवसर पर रिहा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.