देश में 13,387 हुए कोरोना संकमित मरीज
नई दिल्ली(उद ब्यूरो)। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 13,387 हो गई है। देश में कोविड-19 के संक्रमण से अब तक 1,749 लोग मुक्त हुए हैं। भारत में कोरोना वायरस से अब तक 437 लोगों की मौत हुई हैं।देश में कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 13,387 हो गई है। देश में कोविड-19 के संक्रमण से अब तक 1,749 लोग मुक्त हुए हैं। भारत में कोरोना वायरस से अब तक 437 लोगों की मौत हुई हैं। कोरोना से रिकवरी रेट की बात की जाए तो पिछले तीन दिनों के भीतर यह बढ़ा है। बुधवार को 11।41 प्रतिशत, गुरुवार को 12।02 प्रतिशत और शुक्रवार को यह रिकवरी रेट बढ़कर 13।06 प्रतिशत हो गया। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तीन हजार पार कर गया है। इनमें से 2 हजार से ज्यादा मामले सिर्फ मुंबई के हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक मुंबई में गुरुवार को 107 नए पाॅजिटिव मामले सामने आए।