जानिये! उत्तराखण्ड का कौन सा जिला किस जोन में

एक रेड, पांच ओरेंज और सात जिले ग्रीन जोन में

0

देहरादून(उद संवाददाता)। कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश को तीन जोन रेड, आरेंज और ग्रीन जोन में बांट दिया है। रेड जोन में केवल एक जिला देहरादून है। जबकि ओरेंज में पांच और ग्रीन जोन में सात जिले हैं। रेड जोन में उस जिले को रखा गया है जिसमें 18 या इससे अधिक कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। ऑरेंज जोन में उन जिलों को रखा गया, जहां एक से 17 तक कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं, जहां कोई कोरोना पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है, उन जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है। इन जोन के हिसाब से ही जिलों को 20 अप्रैल के बाद लॉकडाउन में रियायत दी जाएगी। देहरादून जिले को रेड जोन में रखा गया है, इसलिए यहां तीन मई तक लॉकडाउन में कोई छूट नहीं दी जाएगी। 20 अप्रैल के बाद भी यहां लॉकडाउन की व्यवस्था पूर्ववत ही जारी रहेगी। केंद्र सरकार की गाइडलाइन मिलने के बाद प्रदेश में यह व्यवस्था की गयी है। जोन के मुताबिक ही 20 अप्रैल के बाद केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार लॉकडाउन में छूट दी जाएगी। अगर लगातार 14 दिन तक किसी जिले में कोई कोरोना पॉजिटिव मामला सामने नहीं आता है तो उस जिले की श्रेणी स्वतः ही परिवर्तित हो जाएगी। यानी, अगर देहरादून जिले में लगातार 14 दिन कोई कोरोना पॉजिटिव मामला नहीं सामने आया तो यह ऑरेंज जोन में चला जाएगा। इसके उलट अगर ग्रीन जोन के किसी जिले में कोई कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आता है तो वह जिला ऑरेंज जोन में चला जाएगा। ऑरेंज जोन के जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजों का आंकड़ा 18 तक पहुंचने पर वह जिला रेड जोन में शामिल हो जाएगा।

इस तरह जोन में बांटे गए जिले

रेड जोन- देहरादून, यहां लॉकडाउन के दौरान कोई रियायत नहीं दी जायेगी।
ऑरेंज जोन- ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी और अल्मोड़ा। यहां पर 20 अप्रैल के बाद लॉकडाउन में आंशिक छूट मिल सकेगी।
ग्रीन जोन- बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी। इन जिलों में 20 अप्रैल के बाद लॉकडाउन में सबसे अधिक छूट मिलेगी। यहां औद्योगिक गतिविधियों के साथ ही अन्य मामलों में भी छूट दी जा सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.