आशा कार्यकत्री से अभद्रता पर दो गिरफ्तार
सितारगंज/रूद्रपुर(उद संवाददाता)। सितारगंज में सर्वे के दौरान आशा कार्यकत्री से अभद्रता और सर्वे सीट फाड़ने पर पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आशा कार्यकत्री सबीना पत्नी सलीम निवासी वार्ड नंबर 12 सितारगंज ने लिखित तहरीर में कहा है कि वह कोरोना का सर्वे करने के लिए वार्ड नंबर-12 में गयी थी। इस दौरान सर्वे संबंधित जानकारी मांगते समय इरशाद द्वारा विवाद करने व जानकारी देने से इंकार करते हुए करोना सर्वे सीट को फाड़ दिया साथ ही कासिम ,दिलशाद ,शाहिद जेनव ,नसरीन आदि ने गाली गलौज करते हुए कहा कि भाग जाओ नहीं तो जान से मार देंगे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने माामले में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त इरशाद अली पुत्र अहमद शाह व शाहिद पुत्र अल्लाह बख्श को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएसआई बीएस बिष्ट, महिला उपनिरीक्षक निर्मला पटवाल, कांस्टेबल नरेंद्र यादव आदि शामिल थे।