गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों के लिए देवदूत बनी पुलिस
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। कोरोना के कहर से पैदा हुई विषम परिस्थतियों में पुलिस तमाम जरूरमंदों के लिए देवदूत बनकर सामने आ रही है। जिले में पुलिस ने कई मरीजों के लिए बाहर से जीवन रक्षक दवाईयां मंगाकर उनकी जान बचाने में अहम भूमिका निभाई है। बता दें कोरोना के संक्रमण के चलते लाॅकडाउन घोषित है। जिसके चलते तमाम लोग दूसरे शहरों में उपचार कराने के लिए नहीं जा पा रहे हैं। जिले में तमाम लोग ऐसे भी हैं जिनकी दवाईयां दिल्ली, मुरादाबाद, बरेली या अन्य शहरों से चल रही हैं। ऐसे मामले संज्ञान में आने के बाद अब पुलिस महकमा ऐसे मरीजों की मदद के लिए आगे आ रहा है। इसी क्रम में पंतनगर निवासी श्रीमति रचना शर्मा , हल्द्वानी निवासी बबीता जोशी, कुण्डा िनवासी रामप्रसाद आर्या निवासी तथा पंतनगर निवासी मंगल सिंह पुलिस को बताया था कि वह कैंसर व किडनी आदि की बीमारी से पीड़ित है और उनकी दवाईयां समाप्त हो चुकी है। साथ ही यह भी बताया कि उनका उपचार दिल्ली से चल रहा है वहीं से उनकी दवाईयां आती है। लाक डाउन के कारण वह दवाई लेने दिल्ली नही जा पा रहे है। मामले संज्ञान में आने पर पुलिस ने उक्त लोगों को दिल्ली से दवाईयां मंगाकर उनके सुपुर्द की है। पुलिस के इस कार्य की लोगों द्वारा प्रशंसा की जा रही है।