कोरोना के राहत कैंप में मजदूर की मौत, हड़कम्प
देहरादून /रुड़की(उद संवाददाता)। रूड़की में कोरोना के राहत कैम्प में अपने साथियों के साथ रह रहे एक मजदूर की आज प्रातः मौत हो गई । राहत कैंप में मजदूर की अचानक मौत से प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मजदूर की मौत का कारण अभी पता नहीं चला है। जानकारी के अनुसार अलीगढ़ निवासी मजदूर जो कि देहरादून में काम करता था 2 अप्रैल को रुड़की में अपने 35 साथियों के साथ वापस जा रहा था जिसे उसके साथियो समेत कोरोना संकट के चलते शेरपुर में बनाए गए राहत कैंप में ठहराया गया था। आज प्रातः 48 वर्षीय मजदूर जब टहलने के लिए बाहर निकला तो उसके सीने में दर्द उठा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस व स्वास्थ विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम की जांच के बाद ही मजदूर मौत का सही कारण चल सकेगा। हालांकि बताया जा रहा है कि मजदूर की मौत का प्रथम दृष्टि कारण हार्ट अटैक होना बताया जा रहा है। फिलहाल राहत कैंप में मजदूर की मौत से पुलिस व प्रशासन में हड़कंप मच गया। राहत कैंप में मृतक के अलावा उसके अन्य 34 साथी थे।