पर्यावरण मित्रों का पुष्प वर्षा के साथ जोरदार स्वागत

0

गदरपुर( उद संवाददाता)। कोरोनावायरस जैसी महामारी के संकट से जूझ रही जनता के बेहतर स्वास्थ्य की रक्षा के लिए दिन रात सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में योगदान करने वाले सफाई कर्मियों एवं पर्यावरण मित्रों का वार्ड नंबर 10 आजाद नगर के वार्ड वासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। रोजमर्रा की तरह बुधवार को नगर पालिका परिषद गदरपुर के सफाई कर्मचारी वार्ड नंबर 10 आजाद नगर में गली मोहल्लों की सफाई करने के उपरांत कूड़ा वाहन लेकर गलियों में कूड़ा एकत्र करने के लिए निकले तो सामाजिक कार्यकर्ता सिब्ते नबी के नेतृत्व में वार्ड वासियों द्वारा सफाई कर्मियों एवं पर्यावरण मित्रों पर पुष्प वर्षा की गई और उनका जोरदार स्वागत किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता  सिब्ते नबी ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सफाई कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा योगदान काफी काबिले तारीफ है, अगर हमें पर्याप्त सफाई और स्वच्छता नहीं मिलेगी तो कोरोनावायरस के साथ-साथ विभिन्न संक्रामक रोगों के भी फैलने का खतरा हो सकता है। उन्होंने स्वच्छता कार्य में लगे सफाई कर्मियों और पर्यावरण मित्रों का दिल से आभार जताते हुए उनके बेहतर स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की भी कामना की। यह पहली मर्तबा हुआ कि वार्ड नंबर 10 आजाद नगर में सफाई कर्मियों और पर्यावरण मित्रों का वार्ड वासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। वार्ड वासियों से मिले इस अपार स्नेह पर सफाई कर्मचारियों एवं पर्यावरण मित्रों के चेहरे भी खुशी से चमकते हुए नजर आए। सामाजिक कार्यकर्ता सिब्ते नबी ने विभिन्न वार्डों के लोगों से भी सफाई कर्मियों और पर्यावरण मित्रों का स्वागत कर उत्साहवर्धन किए जाने की अपील की है। इस अवसर पर सदाकत अली, मोहम्मद मेराज एडवोकेट, वजाहत अली फिरासत अली एवं फारुख अली सहित तमाम वार्ड वासी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.