राशन वितरण की सख्ती से हो मानिटरिंगः बेहड़

0

रूद्रपुर(उद संवाददाता)।पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ ने कहा है कि कोरोना आपदा के दौरान शासन द्वारा राशन डिपो के जरिये गरीबों को वितरित किये जाने वाले खाद्यान्न की अधिकारियों द्वारा निगरानी की जानी आवश्यक है। श्री बेहड़ ने आशंका जताई कि कहीं गरीब व पात्र लोग इससे वंचित न रह जाएं और चन्द लोग अपने स्वार्थ पूरे करने के लिए इस योजना को ही पलीता लगा दें।  श्री बेहड़ ने कहा कि बीते रोज एक निंदनीय मामला सामने आया है जहां रुद्रपुर भाजपा के एक जनप्रतिनिधि द्वारा अपनी दबंगई दिखाते हुए एक राशन की दुकान से लगभग दो क्विंटल सरकारी राशन जबरदस्ती उठवाकर अपनी निजी गाड़ी में डाल लिया गया। इस घटना पर क्षोभ जाहिर करते हुए श्री बेहड़ ने कहा कि अगर जनप्रतिनिधि ही लूट-खसोट में लग गए तो गरीब जनता को राशन कैसे उपलब्ध हो पायेगा। उन्होंने कहा कि यह शर्म का विषय है कि जहां प्रशासन के कर्मचारी -अधिकारी महामारी के बीच अपनी जान हथेली पर लेकर गरीबों व असहायों को राशन मुहैया करा रहे हैं। मगर जिन जनप्रतिनिधियों को स्वयं इस नेक कार्य में आगे आना चाहिए, वही गरीबों के पेट का निवाला छीनने में लग गए हैं। श्री बेहड़ ने कहा कि प्रशासन को इस पूरी वितरण प्रणाली की सख्ती से माॅनिटरिंग करनी चाहिये ताकि न ही राशन की कालाबाजारी हो व असल पात्रों तक ही यह खाद्यान्न पहुंचे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.