डीजी लाॅ एंड आर्डर ने किया बनभूलपुरा का निरीक्षण

0

हल्द्वानी(उद संवाददाता)। डीजी लाॅ एंड आॅर्डर अशोक कुमार ने आज सुबह हल्द्वानी के कफ्र्यू जोन बनभूलपुरा पहुंचे। डीजी ने लोगों से कहा कि इस स्थिति में पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें। ताकि कोरोना संक्रमण का काम तेजी से किया जा सके। डीजी ने कहा कि अराजक तत्वों से सख्ती ने निपटा जाएगा। उन्होंने पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारियों तथा जवानों को कफ्र्यू का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए। डीजी के निरीक्षण के दौरान समूचे क्षेत्र में पुलिस और अर्धसैनिक बल अलर्ट रहे। डीजी ने इससे पूर्व सर्किट हाउस में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर जिलेभर में लाॅक डाउन की समीक्षा भी की। डीजी ने कहा कि जो लोग अब भी नियमों का उल्लंघन करेंगे, उनके साथ सख्ती से निपटा जाएगा। कहा कि मेडिकल या अन्य इमरजेंसी की स्थिति में पुलिस आपकी मदद करेगी। लिहाजा, परेशान होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि लाकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाएगा। अफवाह और सोशल मीडिया पर झूठी खबर चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बनभुलपुरा क्षेत्र में लाॅयन आॅर्डर खराब करने वालों के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई होगी। उत्तराखंड में जो भी लायन आर्डर खराब करेगा उसके खिलाफ एनएसए की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। डीजी ने कहा कि उत्तराखंड का माहौल नहीं बिगड़ने दिया जाएगा। इस दौरान डीआईजी जगतराम जोशी, एसएसपी सुनील कुमार मीणा, एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव, सीओ डीसी ढ़ोंडियाल, सीओ शांतनु पाराशर, एसओ सुशील कुमार के अलावा पीएसी व अन्य थानों का फोर्स मौजूद था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.