सेफ जोन वाले जिलों में रियायत पर जल्द होगा निर्णयः सीएम

0

देहरादून(उद संवाददाता)। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आने वाले तीन-चार दिन प्रदेश के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि सैंपलों की जांच रिपोर्ट से यह पता चल सकेगा कि प्रदेश में आने वाले समय में संक्रमण की स्थिति क्या रहेगी। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश में भी अब स्वतः ही तीन मई तक लाॅकडाउन रहेगा। आने वाले दिनों में जितना संयम, सतर्कता व अनुशासन का पालन करेंगे, उसका उतना ही फायदा मिलेगा। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा लाॅकडाउन का समय बढ़ाने के निर्णय का अच्छा प्रभाव देखने को मिलेगा। इससे कोरोना की गति में काफी हद तक कमी आएगी। प्रदेश के लिहाज से भी आने वाले तीन-चार दिन बेहद अहम हैं। इसमें प्रदेश में संक्रमण को लेकर जो भी आशंका है, वह सामने आ जाएगी। प्रदेश के कोराना के लिहाज से अभी तक सेफ जोन में माने जाने वाले नौ जिलों में रियायत देने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पर निर्णय जल्द ही लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम सबका यह कर्तव्य है कि कोरोना को फैलने नहीं देना है। इसके लिए जो भी विशेषज्ञों की ओर से सुझाव दिए जा रहे हैं, उनका पूरा अनुपालन करना है। प्रदेश में मार्च के बाद आने वाले जमातियों के सैंपल लगातार लिए जा रहे हैं। इनमें से अधिकांश के सैंपल लेकर जांच को भेजे जा चुके हैं। अब आने वाले दिनों में इन्हीं सैंपलों की रिपोर्ट आनी है। इसलिए प्रदेश सरकार की नजरें इस पर टिकी हुई हैं। जानकारों की मानें तो आने वाले तीन-चार दिनों में इनमें से कोरोना के संदिग्धों की रिपोर्ट भी आ जाएगी। यही कारण है कि सरकार कोरोना संक्रमण के लिहाज से आने वाले दिनों को बेहद अहम मान रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.